लखीसराय. आगामी 20 सितंबर 2025 को लखीसराय विधानसभा का एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. जिसकी तैयारी के पूर्व सोमवार को जिला अतिथि गृह में एनडीए घटक दलों की बैठक संपन्न हुई. जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, जदयू रामानंद मंडल, रालोमो के जिलाध्यक्ष विनोद कुशवाहा, लोजपा(आर) के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, हम पार्टी के रामविलास मांझी एवं सभी मंडल अध्यक्ष शामिल हुए. इस अवसर पर सम्मेलन को ऐतिहासिक एवं सफल बनाने हेतु प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत विचार-विमर्श एवं रणनीतिक चर्चा की गयी तथा आवश्यक निर्णय लिये गये. बैठक में यह भी सुनिश्चित किया गया कि सम्मेलन में एनडीए के राज्यस्तरीय प्रमुख नेता शामिल होंगे. सम्मेलन के माध्यम से लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ स्तर तक एनडीए की ताक़त और एकजुटता का सशक्त संदेश जनता तक पहुंचाया जायेगा. सम्मेलन में एनडीए के हज़ारों कार्यकर्ता सक्रिय भागीदारी करेंगे और अपने उत्साह, ऊर्जा एवं एकजुटता से इसे ऐतिहासिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

