लखीसराय. डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में बुधवार को लखी महोत्सव-2025 की तैयारी से संबंधित बैठक समाहरणालय लखीसराय स्थित मंत्रणा कक्ष में आयोजित की गयी. जिसमें आगामी छह से सात सितंबर तक आयोजित होने वाले आगामी लखी महोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर डीएम द्वारा सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया. बैठक में डीएम द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों से लखी महोत्सव 2025 को सफल बनाने के लिए विचार-विमर्श किया गया एवं उनका फीडबैक लिया गया. सभी सदस्यों ने महोत्सव को भव्य व सार्थक बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किये. बैठक के अंत में डीएम ने सभी संबंधित विभागों को समयबद्ध रूप से कार्य योजना तैयार करने तथा सामंजस्यपूर्ण समन्वय बनाकर महोत्सव को सफलतापूर्वक आयोजित करने के निर्देश दिये. लखी महोत्सव का आयोजन 6 से 7 सितंबर 2025 को केआरके मैदान में किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

