13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशा, अशिक्षा व विवाद से दूर रहें क्षत्रिय समाज के लोग

शहर के पुरानी बाजार स्थित महावीर स्थान के प्रांगण में जिला क्षत्रिय महासंघ के बैनर तले क्षत्रिय मिलन समारोह का आयोजन किया गया

भामाशाह की मूर्ति के सामने महाराणा प्रताप के प्रतिमा लगाने का लिया गया प्रस्ताव

पुरानी बाजार महावीर स्थान के प्रांगण में जिला क्षत्रिय महासंघ का मिलन समारोह आयोजित

लखीसराय. शहर के पुरानी बाजार स्थित महावीर स्थान के प्रांगण में जिला क्षत्रिय महासंघ के बैनर तले क्षत्रिय मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता संघ के केदार प्रसाद सिंह ने की. जबकि संचालन शिक्षाविद सुमन कुमार कल्यापुर द्वारा किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण व रामस्तुति से प्रारंभ की गयी्. इस दौरान जिले के अन्य गांवों से आये समाज के लोगों ने अपने-अपने विचार रखें. इस दौरान वरिष्ठ सदस्य पवन सिंह, कैप्टेन मनोज सिंह, अधिवक्ता गुप्तेश्वर प्रसाद सिंह, सुरेश सिंह, पूर्व थानाध्यक्ष केदार प्रसाद सिंह, सुबोध सिंह गुड्डू सहित अन्य को अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया. इस दौरान वक्ताओं ने मंच से समाज के लोगों से नशा, अशिक्षा व विवाद से दूर रहने पर बल दिया. भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चलने, उनके द्वारा स्थापित उपदेशों से प्रेरणा लेने की बात कही गयी. वहीं नयी बाजार में प्रस्तावित भामाशाह की मूर्ति के सामने महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने का प्रस्ताव लाया गया. इसके लिए एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा स्थानीय विधायक उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को ज्ञापन देने के लिए प्रस्ताव लिया गया. संगठन के उपाध्यक्ष अमित कुमार सिंह व शिक्षाविद अनिल कुमार सिंह द्वारा समाज के लोगों का उत्साहवर्द्धन किया गया व ज्यादा से ज्यादा समाज के लोगों को संगठन से जुड़ने की अपील की गयी. कार्यक्रम की समाप्ति सचिव रामदरश सिंह मुन्ना के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. मौके पर विनोद सिंह, संजय सिंह, सतीश सिंह, अजीत सिंह पप्पू, विक्की सिंह, सत्येंद्र सिंह, सुरेश सिंह, सौरभ सिंह, चंद्रचुड़ सिंह, रूपेश सिंह, प्रभाकर सिंह, युवराज सिंह, हिमांशु सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, टुनटुन सिंह, रविकांत सिंह, उदय सिंह, पवन सिंह, अशोक सिंह, मनोहर सिंह, रणवीर सिंह उर्फ लल्लू सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel