7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी कलश यात्रा

प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नंदनामा के महादेव गांव में नवनिर्मित शिव मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 111 कुमारी कन्याओं की कलश यात्रा निकाली गयी.

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नंदनामा के महादेव गांव में नवनिर्मित शिव मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 111 कुमारी कन्याओं की कलश यात्रा निकाली गयी. जिसमें आयोजक रामप्यारे मंडल, उमेश यादव, बरुई के संदीप यादव, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि बबलू मंडल द्वारा कार्यक्रम को संचालित किया गया. वहीं आचार्य उपेंद्र पांडे यजमान वाल्मीकि मंडल, उनकी पत्नी गायत्री देवी के द्वारा प्रथम कलश उठाया गया. कलश यात्रा महादेव गांव स्थित शिव मंदिर से प्रारंभ होकर सोंधी गांव होते हुए शर्मा गांव स्थित किऊल नदी से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सभी कलश में जल भरकर ओम नमः शिवाय, जय श्री राम के नारे लगाते हुए समस्त ग्रामीण बच्चे, बूढ़े, नौजवान, महिलाएं, कुमारी कन्याएं हाथी, घोड़ा, गाजे, बाजे, नगाड़े के साथ कलश लेकर पुनः महादेव गांव स्थित शिव मंदिर के निकट यज्ञशाला में रखा गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए आचार्य उपेंद्र पांडेय ने बताया कि शिवलिंग के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर 24 घंटे का खंड रामधुनी एवं रामचरितमानस का पाठ भी किया जायेगा. साथ ही साथ-साथ यज्ञ की समाप्ति के उपरांत महाप्रसाद का वितरण पूरे ग्राम पंचायत में करवाया जायेगा. कहते हैं कि जहां कहीं भी शिवलिंग की स्थापना होती है, उस गांव में सुख समृद्धि शांति की प्राप्ति महादेव की कृपा से प्राप्त होती है. शिव समान दाता नहीं विपत्ति विदारण हार. इस कलयुग में विपत्ति का निवारण करने वाले अगर कोई हैं तो वह महादेव हैं. उनसे बढ़कर कोई नहीं. मौके पर ब्रह्मदेव मंडल, पंकज मंडल, पप्पू मंडल, अंबिका मंडल, अनिल मंडल, वकील यादव आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel