13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक कर रही जीविका दीदियां

घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक कर रही जीविका दीदियां

लखीसराय. जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में जीविका दीदियां शत प्रतिशत मतदान के लिए घर घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहीं हैं. शहर से लेकर गांव तक जीविका से संबद्ध सामुदायिक संगठनों द्वारा आगामी छह नवंबर को होने वाले मतदान के लिए जीविका दीदियों ने सभी मतदाताओं को शत-प्रतिशत का पैगाम दिया है. मतदान के लिए संदेश व प्रेरित करने का कार्य रविवार को भी जारी रहा. जिले के सूर्यगढ़ा के कजरा में भास्कर महोत्सव सह मतदाता जागरूकता अभियान विशेष तौर पर आयोजित किया. प्रभात फेरी व नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी खास रहा. रामगढ़ चौक प्रखंड समेत पिपरिया, हलसी, चानन, बड़हिया व लखीसराय सदर अंतर्गत सभी गांवों में जीविका द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गयी. रामगढ़ चौक प्रखंड में जीविका दीदियों द्वारा अब तक मतदान के लिए 210 हस्ताक्षर कार्यक्रम, 315 मेहंदी सह रंगोली निर्माण कार्यक्रम, 372 प्रभात फेरी सह जागरूकता रैली और 705 घर-घर जागरूकता अभियान सह व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इन कार्यक्रमों का उद्देश्य जिला के दोनों विधानसभा क्षेत्र लखीसराय व सूर्यगढ़ा में शत-प्रतिशत मतदान कराना है. इसी उद्देश्य के तहत जीविका द्वारा सभी गांवों में विशेषकर उन क्षेत्रों में गहन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जहां पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत अपेक्षाकृत कम था. एक तरफ छठ महापर्व का अनुष्ठान तो दूसरी तरह लोकतंत्र के महान पर्व चुनाव में जीविका दीदियों की भागीदारी देखते ही बन रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel