10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सूर्यगढ़ा में जदयू की जीत आम जनता की है जीत: रामानंद मंडल

जिले के 167 सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र से पहली बार जीत का सेहरा पहनने के बाद जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल के घर पर शनिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा.

सूर्यगढ़ा को अनुमंडल बनाने व डिग्री कॉलेज दिलाने का रहेगा प्रयास कजरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव के लिए करेंगे पहल अरमा व रामपुर में ड्रेनेज सिस्टम के माध्यम से जल निकासी का किया जायेगा प्रयास सूर्यगढ़ा से जीत के बाद रामानंद मंडल के घर पर बधाइयां दिये जाने का लगा रहा तांता लखीसराय.जिले के 167 सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र से पहली बार जीत का सेहरा पहनने के बाद जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल के घर पर शनिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. बता दें कि जदयू ने विगत चुनाव में पराजित हुए रामानंद मंडल पर इस बार फिर से विश्वास जताया था, जिस विश्वास को जनता के अपार जनसमर्थन ने साबित कर उन्हें विधानसभा भेजने का काम किया. शुक्रवार की देर शाम रामानंद मंडल को सूर्यगढ़ा के विधायक के रूप में प्रमाण पत्र मिलने के बाद उनके समर्थकों व एनडीए कार्यकर्ताओं में गजब का जोश देखने को मिला था. रात में भी प्रमाण पत्र लेकर निकलने के बाद मतगणना केंद्र से बाहर आने पर उनके समर्थकों ने पूरे जोश के साथ स्वागत कर उन्हें उनके घर शहर के हनुमान नगर तक पहुंचाया. वहीं शनिवार की सुबह से ही उनके घर पर बधाइयां देने वालों का तांता लगा रहा. जबकि पटना से बुलावा आने पर वे दोपहर में अपने कुछ समर्थकों के साथ बधाइयां स्वीकार करते हुए पटना के लिए निकल गये. इस दौरान उन्होंने प्रभात खबर से बातचीत में अपनी जीत को सूर्यगढ़ा की आम जनता की जीत बताया. उन्होंने जीत के बाद क्षेत्र के लिए अपनी प्राथमिकता के सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में व क्षेत्रीय सांसद ललन बाबू के नेतृत्व में क्षेत्र का विकास लगाता हो रही रहा है. वे इसमें अब अपनी सहभागिता निभाने का प्रयास करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके प्राथमिकताओं में जनता की मांग के अनुरूप सूर्यगढ़ा को अनुमंडल बनाने, सूर्यगढ़ा में डिग्री कॉलेज खुलवाने के प्रयास को सबसे आगे रखेंगे. साथ ही लोगों की मांग के अनुरूप विधानसभा क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों पर महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव के लिए भी प्रयास करेंगे. वहीं कई जगहों पर जल निकासी नहीं होने से समस्या उत्पन्न होने की बात सामने आयी है, जिसमें अरमा, रामपुर आदि जगहों पर जल निकासी के लिए ड्रेनेज बनाकर इस समस्या से निजात दिलाने का प्रयास करेंगे. अंत में उन्होंने पुन: अपनी जीत के लिए आम जनता के प्रति आभार प्रकट किया. ———————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel