11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर-घर जमाबंदी प्रति व आवेदन प्रपत्र का वितरण नहीं, लोग परेशान

राजस्व महाअभियान के तहत कर्मियों को घर-घर जमाबंदी की प्रति व आवेदन प्रपत्र उपलब्ध कराया जाना है, लेकिन कर्मी घर-घर नहीं जाकर एक ही जगह बैठ इसका वितरण कर कर रहे हैं

सूर्यगढ़ा. राजस्व महाअभियान के तहत कर्मियों को घर-घर जमाबंदी की प्रति व आवेदन प्रपत्र उपलब्ध कराया जाना है, लेकिन कर्मी घर-घर नहीं जाकर एक ही जगह बैठ इसका वितरण कर कर रहे हैं. अधिकतर लोगों को यह भी पता नहीं है कि उन्हें जमाबंदी पंजी कहां से प्राप्त करना है. सरकार की यह कार्य योजना अधिकतर जगह धरातल पर उतरता नहीं दिख रहा है. लोगों की शिकायत है कि घर-घर जाकर जमाबंदी पंजी का वितरण नहीं किया जा रहा है. शुक्रवार को सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के शिव दुर्गा महावीर मंदिर परिसर में राजस्व महा अभियान को लेकर विशेष शिविर का आयोजन हुआ. यहां लोगों ने बताया कि उन्हें जमाबंदी पंजी प्राप्त करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अभाव में इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सही लोगों तक जमाबंदी की प्रति नहीं पहुंच पा रही है. कई लोग इंतजार ही कर रहे हैं कि उनके यहां कर्मी जमाबंदी की प्रति व आवेदन प्रपत्र लेकर पहुंचेंगे. बताया जा रहा है कि कर्मी किसी टोले-मुहल्ले में या अपने घर पर ही इसे रख इसका वितरण कर रहे हैं, जबकि कर्मियों को उनके घर तक जमाबंदी की प्रति पहुंचानी है. सूर्यगढ़ा प्रखंड में इस काम की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका को दी गयी है. वार्ड सदस्यों एवं वार्ड पार्षदों से भी इसमें सहयोग की अपील की गयी है. क्योंकि एक राजस्व कर्मचारी के जिम्मे चार से पांच पंचायत है. जमाबंदी प्रति में गड़बड़ी के सुधार के लिए सूर्यगढ़ा प्रखंड में शिविर आयोजित किया जा रहा है, लेकिन अभी तक अधिकांश लोगों को इसकी प्रति नहीं मिल पायी है.

बोले लोग

यह शिविर अपने उद्देश्य में सफल नहीं हो पायेगा. इसमें उन्हीं लोगों को लाभ मिलेगा जो जानकार हैं. जो लोग सजग हैं, उन्हें ही जमाबंदी पंजी उपलब्ध हो पा रहा है. जिन लोगों के पास जानकारी का अभाव है वे इस महाअभियान के लाभ से वंचित रह जायेंगे.

सिरिश कुमार शांडिल्य अधिवक्ता-

हर दिन अखबारों में पढ़ने को मिलता है कि राजस्व महाअभियान के तहत लोगों को घर-घर जाकर जमाबंदी पंजी का वितरण किया जाना है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. किसी आंगनबाड़ी केंद्र पर जमाबंदी पंजी को रख दिया गया है. अब उसे प्राप्त करने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. प्रचार-प्रसार के अभाव में शिविर की जानकारी भी लोगों को नहीं मिल पा रही है. शिविर आयोजन में भी अव्यवस्था का आलम है.

रामानंद सिंह, जगदीशपुर-

किसी भी सरकारी कर्मी, जनप्रतिनिधि या आंगनबाड़ी सेविका सहायिका द्वारा जमाबंदी पंजी का वितरण नहीं किया जा रहा है. एक ग्रामीण के सहयोग से किसी तरह जमाबंदी पंजी उपलब्ध हो पाया. लोगों में जानकारी का भी अभाव है.

लक्ष्मी देवी, जकड़पुरा

बोले अधिकारी

अधिकतर जगहों पर आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका को जमाबंदी पंजी वितरण की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. सूर्यगढ़ा नगर परिषद कार्यालय में भी वार्ड पार्षदों के साथ बैठक कर कार्य में सहयोग की अपील की गयी. जमाबंदी पंजी वितरण की निगरानी की जा रही है. लगभग 70 प्रतिशत जमाबंदी पंजी का वितरण हो चुका है.

जयकांत जायसवाल, राजस्व अधिकारी -B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel