18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत सरकार भवन के कार्य में अनियमितता की शिकायत

पंचायत सरकार भवन के कार्य में अनियमितता की शिकायत

पीरीबाजार. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत अंतर्गत बरियारपुर पंचायत स्थित अमुआरी गांव में पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर लोग लगातार भवन निर्माण पर सवाल उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि सरकार के निर्देशानुसार कार्य नहीं किया जा रहा है, साथ ही गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ की जा रही है, जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने सामूहिक रूप से डीएम को पत्र लिखकर निबंधित डाक के माध्यम से भेजकर कार्रवाई कि मांग की है. ग्रामीण सुमन कुमार, दिवाकर कुमार मंडल व सुरेन कोड़ा सहित अन्य लोगों ने लिखित आवेदन पत्र में पंचायत सरकार भवन में सबसे निचले स्तर की सामाग्री उपयोग कर पंचायत सरकार भवन निर्माण करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों का कहना है कि योजना स्थल पर सूचना पट नहीं होने के कारण लोगों को पता नहीं चल पा रहा है कि कितनी राशि से तथा कितने समय में भवन का निर्माण कार्य पूरा करना है. ग्रामीणों द्वारा प्रत्येक दिन स्थल पर जाकर देखते हैं तो एक दिन भी कनीय अभियंता से मुलाकात हो जाती तो उनसे सही सही जानकारी प्राप्त हो सकती थी. वहीं कार्य स्थल पर पहाड़ी मिट्टी डाले जाने का आरोप लगाया जा रहा है. ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर संवेदक के आदमी द्वारा एफआईआर दर्ज करने की धमकी देते हुए चुप रहने के लिए मजबूर करतें हैं. लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी राशि से पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो रहा है. अगर सही ढंग से पंचायत सरकार भवन का निर्माण नहीं कराया गया तो कुछ ही वर्षों में जर्जर होकर समाप्त हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें