लखीसराय. लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी व विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव के वोट अधिकार यात्रा को लेकर सुरक्षा की दृष्टिकोण से बुधवार की रात शहर के नया बाजार एवं पुरानी बाजार के विभिन्न होटलों की जांच पड़ताल की गयी. जांच पड़ताल में एसडीओ प्रभाकर कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, साइबर डीएसपी अजीत प्रताप सिंह चौहान, यातायात डीएसपी अजय कुमार सहित संबंधित थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ शहर के नया बाजार समेत पुरानी बाजार के होटल में जांच किया. इस दौरान जिला प्रशासन पदाधिकारी को किसी भी तरह की आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. जांच पड़ताल का कार्य बुधवार की देर रात तक चलता रहा. इस बीच विभिन्न चौक-चौराहे पर यातायात पुलिस के द्वारा भी बाइक एवं फोर व्हीलर की जांच पड़ताल की गयी. शहर के जमुई मोड़, बाइपास रेलवे पुल के नीचे समेत अनेक जगहों पर बाइक व चार पहिया की जांच पड़ताल की गयी. बाइक सवार के डिक्की व कागजात आदि की चेकिंग की गयी, चेकिंग के दौरान जगह-जगह पुलिस बल की टुकड़ियां मौजूद थी. जांच पड़ताल कर रहे एसडीओ ने बताया कि डीएम मिथलेश मिश्र के आदेश सुरक्षा व्यवस्था सही रखने के लिए जिला प्रशासन पुलिस की टीम के द्वारा किया गया है. इस दौरान किसी तरह का आपत्तिजनक समान बरामद नहीं हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

