विश्व एड्स दिवस पर भी एचआईवी/एड्स से बचाव को लेकर किया गया जागरूक बड़हिया. प्रखंड के पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय खुटहा में सोमवार को गीता जयंती व विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक दिवसीय संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. पूरे आयोजन का संचालन वरीय शिक्षक एवं नोडल शिक्षक डॉ. मनोज कुमार चौधरी ने किया, जबकि अध्यक्षता विद्यालय प्रभारी भागीरथ झा ने की. मौके पर पर डॉ. चौधरी ने श्रीमद्भगवद् गीता की महिमा, वेद-उपनिषदों के सार तथा भगवान श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को दिये गये उपदेशों पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कर्मयोग, भक्ति योग और राजयोग की महत्ता बताते हुए छात्रों को गीता के आदर्शों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी. साथ ही विश्व एड्स दिवस के संदर्भ में उन्होंने एचआईवी/एड्स से बचाव, जागरूकता, रोकथाम और सामाजिक जिम्मेदारी पर सारगर्भित जानकारी देकर छात्रों को सतर्क रहने का संदेश दिया. भागीरथ झा ने भी गीता जयंती के आध्यात्मिक महत्व और एड्स जागरूकता की सामाजिक आवश्यकता पर अपने विचार रखे. मौके पर शिक्षक विजेंद्र कुमार, विनोद कुमार, बेलाल अहमद, रतन कुमार, बुलबुल कुमार, सत्यम कुमार सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

