24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झंडोतोलन को ले फुल ड्रेस रिहर्सल फाइनल परेड का किया निरीक्षण

जिला समाहरणालय के समीप अवस्थित गांधी मैदान में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह आयोजित किया जायेगा.

लखीसराय. जिला समाहरणालय के समीप अवस्थित गांधी मैदान में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह आयोजित किया जायेगा. राज्य के परिवहन मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री शीला मंडल द्वारा झंडोतोलन किया जायेगा. इसके लिए नौ अगस्त से प्रारंभ रिहर्सल को आज फाइनल किया गया. डीएम रजनीकांत ने एसपी पंकज कुमार के साथ खुली जिप्सी पर सवार होकर परेड का निरीक्षण किया. परेड में जिला पुलिस बल महिला एवं पुरुष बटालियन के साथ-साथ बीएमपी, स्काउट एंड गाइड के टुकड़ी शामिल रहे. निरीक्षण के उपरांत डीएम द्वारा राष्ट्रध्वज फहराया गया और झंडे को सलामी दी गयी. जबकि मानो उच्च विद्यालय के शिक्षक सुशांत कुमार के संचालन में बालिका विद्यापीठ के संगीत शिक्षक पार्थो, हसनपुर के मनीष कुमार, दुर्गा गर्ल्स के पप्पू रावत संगीत शिक्षक के साथ विद्यापीठ एवं डीएवी के के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी गयी. मौके पर एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी कुंदन कुमार, एसडीओ चंदन कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, वरीय उपसमाहर्ता शशि कुमार, ओमप्रकाश, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आदि ने भी झंडे को सलामी दी. कार्यक्रम के उपरांत डीएम द्वारा मैदान को सुसज्जित करने एवं समतलीकरण मंच को व्यवस्थित करने को लेकर विभिन्न दिशा-निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें