31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फसलों के दुश्मन कीटों और व्याधियों के प्रबंधन की दी जानकारी

अंतरराष्ट्रीय पादप स्वास्थ्य दिवस पर सोमवार को भारत सरकार, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय अंतर्गत केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र पटना के तत्वावधान में प्रखंड बड़हिया के रामबाग बड़की हाता में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

प्रखंड बड़हिया के रामबाग बड़की हाता में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मित्र और शत्रु कीटों की पहचान व रसायनों के न्यूनतम प्रयोग की दी गयी सलाह बड़हिया. अंतरराष्ट्रीय पादप स्वास्थ्य दिवस पर सोमवार को भारत सरकार, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय अंतर्गत केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र पटना के तत्वावधान में प्रखंड बड़हिया के रामबाग बड़की हाता में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वनस्पति संरक्षण अधिकारी विवेक कांत ने की. उनके साथ सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी कुलदीप कुमार, रश्मि शंकर एवं संदीप द्विवेदी उपस्थित रहे. मौके पर आम एवं सब्जी की फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले कीटों और व्याधियों के प्रबंधन पर विस्तार से जानकारी दी गयी. इस वर्ष की थीम वन हेल्थ में पादप स्वास्थ्य का महत्व रही, जिसके तहत बताया गया कि पौधों का स्वास्थ्य, मानव, पशु और पर्यावरण के स्वास्थ्य से गहराई से जुड़ा हुआ है. वक्ताओं ने कहा कि पौधा स्वस्थ तो मिट्टी स्वस्थ, मिट्टी स्वस्थ तो जलवायु स्वस्थ और जलवायु स्वस्थ तो मनुष्य स्वस्थ रहेगा. कार्यक्रम में किसानों को आईपीएम (समेकित कीट प्रबंधन) के सिद्धांतों एवं उपयोग की जानकारी दी गयी. ट्राइकोडर्मा से बीज उपचार का प्रदर्शन किया गया, साथ ही पीले/नीले चिपकाऊ फंदा, फेरोमोन ट्रैप, फल मक्खी जाल, लाइट ट्रैप जैसी यांत्रिक विधियों का उपयोग कर कीट नियंत्रण के तरीके बताये गये. कीटनाशकों के सुरक्षित एवं संतुलित उपयोग, लेबल और कलर कोड की पहचान, मानव स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव तथा जैविक विधियों जैसे नीम आधारित कीटनाशक और खाद के महत्व पर भी जोर दिया गया. कार्यक्रम में मित्र और शत्रु कीटों की पहचान एवं रसायनों के न्यूनतम प्रयोग की सलाह दी गयी. किसानों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया और जैविक व वैज्ञानिक विधियों को अपनाने की जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel