13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के पांच पंचायत भवनों उद्घाटन व 22 विवाह मंडप का सीएम ने किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बुधवार को चार हजार 233 करोड़ रुपये की लागत से जन सुविधा एवं विकास से संबंधित योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं लोकार्पण किया गया.

पटना से वर्चुअल तरीके से किया गया शिलान्यास व उद्घाटन

लखीसराय. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बुधवार को चार हजार 233 करोड़ रुपये की लागत से जन सुविधा एवं विकास से संबंधित योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं लोकार्पण किया गया. साथ ही मुख्यमंत्री ने अगस्त 2025 में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से हुई फसल क्षति के लिए कृषि इनपुट अनुदान योजना अंतर्गत दो लाख 41 हजार से अधिक प्रभावित किसानों के खातों में 113 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का डीबीटी के माध्यम से अंतरण किया. इसमें लखीसराय के कुल पांच हजार 136 किसान शामिल है. वहीं कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा 829 पंचायत सरकार भवनों का उद्घाटन एवं 663 पंचायत सरकार भवनों का शिलान्यास किया गया. साथ ही राज्य में कुल एक हजार विवाह मंडपों का शिलान्यास किया गया. जिसमें जिले के कुल पांच पंचायत सरकार भवनों का उद्घाटन किया गया. इनमें रामगढ़ चौक में सुरारी इमामनगर, हलसी में बल्लोपुर तथा बड़हिया प्रखंड में डुमरी, गंगासराय एवं लक्ष्मीपुर पंचायत सरकार भवन शामिल है. साथ ही जिले में बनने वाले कुल 22 विवाह मंडपों का भी शिलान्यास किया गया. कार्यक्रम के लाइव टेलीकास्ट के दौरान मंत्रणा कक्ष से डीएम मिथिलेश मिश्र, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शंभू नाथ, जिला पंचायती राज पदाधिकारी पम्मी रानी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद के साथ अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel