सूर्यगढ़ा. मुख्य पार्षद रूपम देवी द्वारा सूर्यगढ़ा नगर परिषद में बहुप्रतीक्षित दो योजनाओं का उद्घाटन बुधवार को किया गया. बुधवार की अपराह्न सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 शिव दुर्गा महावीर मंदिर प्रांगण में नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार द्वारा 13 लाख 71 हजार 800 की प्राक्कलन राशि से बनाये गये डीलक्स शौचालय का मुख्य पार्षद रूपम देवी द्वारा शिलापट्ट का अनावरण कर, नारियल तोड़कर तथा फीता काटकर उद्घाटन किया गया. सूर्यगढ़ा थाना चौक के समीप पिछले दो माह से लगाये गये 450 लीटर क्षमता वाले चिल्ड वाटर प्यूरीफायर का बुक पार्षद द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया. मौके पर उप मुख्य पार्षद बालेश्वर सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार सोहित, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सजन कुमार सिंह, कनीय अभियंता अभिषेक कुमार, वार्ड पार्षद रोशन कुमार उर्फ सुग्गा झा आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है