अब तक 99 हजार 818 महिलाओं के खाते में गयी राशि
महिलाओं को रोजगार सृजन के लिये 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता
लखीसराय. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत हर घर की एक महिला को स्वरोजगार कराने के उद्देश्य से उनके खाते में 10-10 हजार रुपये की राशि के तृतीय चरण का कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हुआ. तृतीय चरण में लखीसराय जिला के कुल 15 हजार 778 महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये की राशि भेजी गयी. इससे पूर्व प्रथम चरण के तहत 26 सितंबर 2025 को 68 हजार 805 महिलाओं के खाते में व द्वितीय चरण में तीन अक्तूबर 2025 को 15 हजार 235 महिलाओं के खाता में 10-10 हजार रुपये की राशि भेजी जा चुकी है. लखीसराय जिला में अब तक स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 99 हजार 818 महिलाओं के खाते में प्रथम चरण के तहत 10-10 हजार रुपये की राशि का डीबीटी हुआ है. ग्रामीण विकास विभाग द्वारा राशि अंतरण कार्यक्रम का तृतीय चरण राज्य स्तर पर आयोजित किया गया. मुख्य कार्यक्रम संकल्प-पटना में सुबह 10 बजे से आयोजित किया गया. तीसरे किस्त की राशि का अंतरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा डीबीटी के माध्यम से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये किया गया. कार्यक्रम को जिला स्तर, प्रखंड स्तर, पंचायत स्तर व ग्राम स्तर पर लाभुकों एवं अन्य महिलाओं व उनके परिजनों ने देखा. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की. जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौके पर उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने की.
जिला स्तर पर समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें साढ़े तीन सौ से अधिक महिलाओं ने राशि अंतरण कार्यक्रम को देखा. इस दौरान डीएम मिथिलेश मिश्र, एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी सुमित कुमार, डीआरडीए निदेशक नीरज कुमार समेत कई गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की. इस अवसर पर जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक अनिता कुमारी ने उपस्थित लाभुक महिलाओं से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि मिलने वाली राशि से स्वरोजगार करते हुए उसे बड़े स्तर पर ले जाना है. उन्होंने बताया कि जीविका महिलाओं को स्वरोजगार के लिए मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण उपलब्ध करायेगी. मंत्रणा कक्ष में जीविका दीदियों ने जिले से स्थानांतरित हुए एडीएम सुधांशु शेखर को पुष्प गुच्छ देकर विदाई दी.डीएम ने उपस्थित महिलाओं से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का लाभ लेकर आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्त होने को कहा. कार्यक्रम के अंत में जीविका के संस्थागत निर्माण क्षमतावर्धन प्रभारी प्रबंधक कुमारी अदिति सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन. इस दौरान मंच संचालन जीविका के स्वास्थ्य एवं पोषण प्रबंधक रंजन कुमार ने किया.
राशि अंतरण कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड स्तर पर सभी सात प्रखंड परियोजना समन्वयन इकाई, जीविका द्वारा प्रखंड मुख्यालय में, पंचायत स्तर पर जीविका से संबद्ध सभी 17 जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ द्वारा अपने-अपने कार्यालय में और 580 जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.मालूम हो कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत हर घर की एक महिला को आर्थिक सहायता देते हुए उनके रुचि के अनुरूप स्वरोजगार करने के लिए प्रथम किस्त की 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जा रही है. इसके लिए पहले से ही तिथियां निर्धारित की गयी थी. प्रथम किस्त की 10 हजार रुपये की राशि से स्वरोजगार शुरू करने के बाद उनके व्यवसाय का आकलन करते हुए लाभुकों को दो लाख रूपये की राशि दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

