लखीसराय.
शहर के वार्ड नंबर 4 स्थित विद्यापीठ चौक पर कार्यक्रम आयोजित कर सूबे के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने शहर की 12 योजनाओं का शिलान्यास किया. कार्यक्रम का संचालन भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अजय कुमार ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूबे के उपमुख्यमंत्री और क्षेत्रीय विधायक सिन्हा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में लखीसराय के विकास को गति मिली है. मोकामा से मुंगेर तक ग्रीन हाईवे, किऊल नदी पर पुल का निर्माण, किऊल नदी पर बेली ब्रिज का निर्माण जैसे कई विकास कार्य किए जा रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में चार एक्सप्रेसवे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार आने पर मोकामा से मुंगेर तक गंगा के किनारे सड़क का निर्माण किया जाएगा. लखीसराय में तारामंडल और सर्किट हाउस का जीर्णोद्धार भी प्रस्तावित है उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में लखीसराय स्टेशन का जीर्णोद्धार हो रहा है. प्रधानमंत्री को इसके उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया है और उन्होंने आश्वासन भी दिया है. उन्होंने राजद शासन को कोसते हुए कहा कि उनके समय में जातिवाद और जंगलराज की पाठशाला चलती थी. उन्होंने कहा कि बिहार में श्री सिंह के बाद वे लखीसराय से जातिवाद छोड़कर ही जीते हैं. वे दो बार जातिवाद छोड़कर ही चुनाव जीते हैं. मंत्री श्री नवीन ने बताया कि इन योजनाओं में नई सड़कों का निर्माण, पीसीसी सड़कों का उन्नयन, आरसीसी बॉक्स कल्वर्ट का निर्माण, सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण के साथ-साथ मरम्मत कार्य शामिल हैं. मौके पर मंत्री श्री नवीन ने कहा कि लखीसराय जिले में सड़क संपर्क को मजबूत करने के लिए 71 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और कार्यारंभ किया गया है. इन योजनाओं से जिले के विकास की गति तेज होगी और नागरिकों को सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पथ निर्माण विभाग विकास के नए आयाम लिख रहा है. इन योजनाओं से जिले की यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और मुख्य सड़कों पर दबाव कम होगा. जानकारी देते हुए मंत्री श्री नवीन ने बताया कि इन 12 योजनाओं में आठ सड़कों का शिलान्यास किया गया है. प्रमुख योजनाओं में 5.66 करोड़ की राशि से एनएच-80 से कार्यानंद नगर, विद्युत कार्यालय, साईं बाबा मंदिर, चित्तरंजन पथ (2.30 किमी) होते हुए सड़क निर्माण एवं मजबूतीकरण शामिल है. 8.55 करोड़ की राशि से नया बाजार कवैया चौक से कवैया थाना तक पीसीसी सड़क निर्माण. 2.55 करोड़ की राशि से पुरानी बाजार चित्तरंजन पथ (1.50 किमी) का पीसीसी सड़क मरम्मत कार्य. 0.67 करोड़ से एसएच-08 विद्यापीठ चौक के पास बॉक्स कल्वर्ट एवं नाला निर्माण. 3.43 करोड़ से लखीसराय बाईपास (पश्चिमी साइड) पर सर्विस लेन का जीर्णोद्धार. 0.73 करोड़ से एनएच 80 बड़हिया (लेफ्ट आउट स्ट्रेच) में नए आरसीसी बॉक्स कल्वर्ट का निर्माण. हलसी से मंझवा पथ (10.35 किमी) तक 25.96 करोड़ की लागत से सड़क चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण. मोहद्दीनगर एसएच-08 से कृषि विज्ञान केंद्र (0.98 किमी) तक 0.41 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण. विद्यापीठ चौक से मोहनपुर (5.15 किमी) तक 18.18 करोड़ की लागत से सड़क चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण. सूर्यगढ़ा-सलेमपुर पथ पर 0.23 करोड़ और 0.29 करोड़ की लागत से नए आरसीसी बॉक्स कलवर्ट का निर्माण. सूर्यगढ़ा-खैरा-महसौनी (भाया मानिकपुर) पथ पर 0.23 करोड़ की लागत से पुलिया संख्या 171 पर नए आरसीसी बॉक्स कलवर्ट का निर्माण. इसी पथ पर 0.29 करोड़ की लागत से पुलिया संख्या 471 पर नए आरसीसी बॉक्स कलवर्ट का निर्माण. इस अवसर पर जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्रा, विभागीय अधिकारी, जिला जदयू अध्यक्ष रामानंद मंडल एवं स्थानीय भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

