सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के निस्ता गांव में सर्पदंश से 10 वर्षीय बालक सुमन कुमार की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार रात की बतायी जा रही है. सूचना के बाद शनिवार की सुबह अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस निस्ता गांव जाकर मामले की जानकारी ली. मृतक बालक निस्ता गांव के रहने वाले अरुण यादव का पुत्र था. जानकारी के मुताबिक बालक शुक्रवार की रात करीब नौ बजे अपने घर के पास खेल रहा था. तभी उसे जहरीले सर्प ने डस लिया. परिजन उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा ले गये. जहां इलाज शुरू होते ही रात करीब 9:45 बजे बालक की मौत हो गयी.
पोस्टमार्टम के पहले झाड़-फूंक कर बालक को जिंदा करने के प्रयास में जुटे परिजन
जानकारी के मुताबिक चिकित्सक द्वारा बालक को मृत घोषित किये जाने के बाद भी परिजन अंधविश्वास में पड़े रहे. उन्हें विश्वास था कि झाड़ फूंक से बालक जीवित हो जायेगा. परिजन पोस्टमार्टम से पहले बालक के शव को लेकर झाड़ फूंक कराने शाम्हो दियारा लेकर गये थे. थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि मृतक बालक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.तालाब में डूबकर किशोर की मौत
कजरा. स्थानीय थाना क्षेत्र के उरैन मस्जिद के निकट शुक्रवार की देर शाम रंका आहार तालाब में एक दर्दनाक घटना से पूरे इलाके को गमगीन कर दिया. मामला उरैन पंचायत अंतर्गत उरैन गांव का है, जहां तालाब में स्नान करने के दौरान उरैन गांव निवासी रामबालक दास के 17 वर्षीय नाती दिपुल कुमार डूब गया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को बाहर निकाला गया, काफी मशक्कत के बाद जब किशोर को बाहर लाया गया, तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार परिजनों ने उसे तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की खबर दीपुल के माता-पिता को दिया गया. मृतक भागलपुर जिला के अकबरनगर थाना अंतर्गत इंगलिश चिचरौन गांव भरत दास का पुत्र था जो पिछले 12 साल से अपने ननिहाल में सावित्री देवी के पास रहती थी. मृतक दीपुल अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता था. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और घर में कोहराम मच गया. आसपास के लोग शोक संवेदना प्रकट करने पहुंचे. ———————————————————————–डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

