बीडीओ ने विकास मित्र व पंचायत सचिवों के साथ की बैठक रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय कक्ष में बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में विकास मित्र व पंचायत सचिवों की बैठक की गयी. बैठक के दौरान विकास मित्रों से उनके अपने-अपने पोषक क्षेत्र में महादलित से संबंधित सभी प्रकार की समस्याएं एवं उनके कार्य की समीक्षा किया. जिसमें पाया गया कि कुछ महादलित टोला में मुख्यमंत्री सात निश्चय नल जल योजना के तहत पानी नहीं मिल रहा है, जो कार्य पीएचइडी विभाग द्वारा किया गया है. वहीं प्रधानमंत्री आवास सर्वेक्षण योजना के अंतर्गत प्रत्येक महादलित परिवार के आवास निर्माण के लिए सर्वेक्षण सूची में नाम डलवाने एवं महादलित बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनवाने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना एवं अन्य पेंशन योजनाओं के तहत योग्य महादलित परिवारों को लाभ दिलवाने के लिए चिन्हित कर सूची बनाने की बात कही. बीडीओ ने स्पष्ट तौर पर बताया महादलित परिवार को सरकारी लाभ मिलने के लिए उनसे संबंधित सभी प्रकार के कागजात रहना अत्यंत जरूरी है, जिसपर लगातार जोड़ दिया जा रहा है एवं महादलित टोला में पीने के पानी के लिए नल जल की व्यवस्था भी जल्द सुदृढ़ करायी जायेगी. इसके लिए पीएचइडी विभाग को पत्र लिखकर स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुधीर कुमार, बीपीआरओ मोनिका सिन्हा, सीडीपीओ राजेश कुमार सहित सभी विकास मित्र एवं पंचायत सचिव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है