सूर्यगढ़ा. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आंबेडकर सभा भवन में मंगलवार की अपराह्न बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप ने आवास सहायकों एवं पर्यवेक्षकों के साथ बैठक कर आवास योजना के कार्यों की समीक्षा की. बैठक में बीडीओ ने सभी आवास सहायकों को निर्देश देते हुए कहा कि अब 30 अप्रैल तक आवास योजना की सूची में नये लाभुकों का नाम जोड़ा जाना है. उन्होंने इसके लिए सभी आवास सहायकों को घर-घर जाकर सर्वे कर आवास विहीन योग्य परिवारों को चिह्नित करने का निर्देश दिया ताकि कोई भी पात्र लाभुक योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे. बीडीओ ने अनुसूचित जाति जनजाति टोला में इसे लेकर विशेष चौकस रहने का निर्देश दिये. बीडीओ नहीं बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में 2550 चयनित लाखों को आवास योजना की प्रथम किस्त तथा नौ सौ चयनित लाभुकों को आवास योजना की द्वितीय किस्त का भुगतान किया जा चुका है. उन्होंने सभी चयनित लाभुकों को जल्द से जल्द अपना आवास निर्माण का कार्य पूर्ण करने की सलाह दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है