20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पत्नी से प्रताड़ित पति ने थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी

कवैया थाना क्षेत्र के नया बाजार दालपट्टी वार्ड संख्या 26 निवासी विशुनदेव साव के पुत्र विवेक राज ने अपनी पत्नी से प्रताड़ित होकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

कहा: पत्नी के परिजन घर में घुसकर माता-पिता के साथ की मारपीट

प्रतिनिधि, लखीसराय. कवैया थाना क्षेत्र के नया बाजार दालपट्टी वार्ड संख्या 26 निवासी विशुनदेव साव के पुत्र विवेक राज ने अपनी पत्नी से प्रताड़ित होकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित पति ने कहा कि गत 22 जून की शाम उनकी पत्नी ज्योति राज सहित पत्नी के परिजन अमित कुमार, रौशन कुमार उर्फ गुड्डू, साहिल उर्फ लालू, निशा कुमारी, आरती सहित अन्य मेरे अनुपस्थिति में घर में घुसकर माता-पिता के साथ मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया. वहीं आलमीरा में रखे तीन लाख रुपये नकद, 60 ग्राम सोने के जेवरात ले लिया तथा घर में तोड़फोड़ कर दिया. इसके पूर्व रौशन कुमार सहित अन्य ने रात्रि में आकर विवेक राज व उसके माता-पिता के साथ मारपीट किया तथा जान से मारने की धमकी दी. विवेक राज ने बताया कि ससुराल पक्ष द्वारा लगातार इस तरह का मारपीट किया जाता रहा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने ीबताया कि आवेदन मिला है, मामले की जांच की जा रही है.

पटना और आसनसोल के बीच होगा श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालनप्रतिनिधि, लखीसराय. आगामी 11 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है. इस दौरान भोले बाबा के भक्तों का देवघर में भीड़ लगने वाली है. जिसे देखते हुए रेलवे ने श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा मोकामा-झाझा-जसीडीह के रास्ते पटना और आसनसोल के मध्य 03512/03511 श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का फैसला लिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि गाड़ी संख्या 03511 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल 11.07.2025 से 09.08.2025 तक सप्ताह में पांच दिन शुक्रवार, शनिवार, सोमवार, मंगलवार एवं बुधवार को आसनसोल से 17.00 बजे खुलकर 18.32 बजे जसीडीह सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए देर रात्रि 01.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. वहीं वापसी में, गाड़ी संख्या 03512 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 12.07.2025 से 10.08.2025 तक सप्ताह में पांच दिन शनिवार, रविवार, मंगलवार, बुधवार एवं गुरूवार को पटना से 02.50 बजे खुलकर 07.23 बजे जसीडीह रूकते हुए 10.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी. इस स्पेशल में अनारक्षित श्रेणी के 20 कोच होंगे. अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किऊल, लखीसराय, मनकट्ठा, बड़हिया, हाथीदह, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरूपुर, फतुहा, पटना साहिब एवं राजेंद्रनगर स्टेशनों पर रूकेगी.

————————————————————————————–

तापमान

अधिकतम- 34

न्यूनतम- 27

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel