पीरीबाजार. थाना क्षेत्र के अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र चौरा राजपुर पंचायत के मुखिया दीपा कुमारी ने उप विकास आयुक्त लखीसराय तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी सूर्यगढ़ा को लिखित आवेदन भेज कर चौरा राजपुर पंचायत में कार्यरत आवास सहायक सुनील कुमार के विरुद्ध शिकायत की है. आवेदक में उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि आवास सहायक सुनील कुमार तथा चौरा राजपुर पंचायत के निवासी शंभू तुरी के पुत्र मृत्युंजय कुमार, सुरेंद्र बिंद के पुत्र सुमेश कुमार तथा विकास मित्र का पति अप्पू मांझी पर आरोप लगाते हुए कहा कि तीनों के द्वारा धांधली की जा रही है. मुखिया ने कहा कि लठिया बालचन टोला निवासी मनोज कोड़ा की पत्नी सुलो देवी से 40 हजार रुपये लेकर आवास सहायक के द्वारा बिना मकान बनाये पूरी किस्त दी जा चुकी है. परंतु आवास नहीं बना सका है. वहीं लठिया बालचन टोला निवासी मदन कोड़ा की पत्नी जामुनी देवी से 70 हजार रुपया आवास सहायक तथा सुरेंद्र बिंद के पुत्र सुमेश कुमार की मिलीभगत से अवैध तरीके से खाता खोलकर पैसे की निकासी कर ली गयी थी. जिसको लेकर जमुनी देवी ने 28 फरवरी 2024 को अनुसूचित जनजाति थाना लखीसराय में आवेदन देकर इसकी शिकायत की थी. साथ ही आवास सहायक के बिचौलिया मृत्युंजय कुमार के द्वारा आवास में नाम जोड़ने के नाम पर रामजी सिंह के पुत्र राजकुमार से पांच हजार लेने का आरोप लगाया गया है. साथ ही मुख्यमंत्री आवास सहायता से आवास मिले लोगों से भी 10 हजार रुपया लेने का आरोप आवास सहायक पर लगा है. वहीं मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार बिंद ने कहा कि लंबे समय से आवास सहायक के द्वारा बिचौलियों से मिलकर अवैध वसूली की जा रही थी. जिसको लेकर यह शिकायत दर्ज करारी गयी है. इस संबंध में आवास सहायक सुनील कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में नया नाम नहीं जोड़ा जा रहा है. उनके द्वारा किसी तरह का कोई राशि नहीं लिया जा रहा है. षड्यंत्र के तहत उन्हें फंसाने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही उनके द्वारा अथक प्रयास होता है कि जरूरतमंद लोगों तक आवास पहुंचे एवं सरकार की यह योजना सफल हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है