मेदनीचौकी. प्रखंड के टाल क्षेत्र अंतर्गत बीते दो दिनों से हो रही रुक-रुक कर बारिश व तेज हवा से पके धान की तबाही हो रही है, जिससे प्रभावित किसान मायूस हो रहे हैं. किसानों ने बताया कि इस बार भी चित्रा नक्षत्र व समुद्र में उठे तूफान अपना तांडव दिखा रहा है. धान के किसान इसके जद में आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि अभी दो दिन व बारिश के आसार है. इसे लेकर धान के किसानों में काफी मायूसी देखी जा रही है. इससे पूर्व बारिश नहीं हो रहा था, जिससे धान फसल की नमी सूखने से भी धान का फसल काफी प्रभावित हुआ है. अब बारिश से पके धान के गिरने से धान का दान खराब होने का डर किसानों को सता रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

