22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सातवीं वर्षगांठ पर हेल्थ मेला का आयोजन

आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सातवीं वर्षगांठ पर हेल्थ मेला का आयोजन

लखीसराय. हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र जिसे अब में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का नाम दिया गया, उसकी सातवीं वर्षगांठ पर हेल्थ मेला का आयोजन किया गया. ज्ञात हो की आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर हर माह के 14 तारीख को हेल्थ मेला का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन सातवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने पत्र द्वारा राज्य के सिविल-सर्जन को निर्देश दिया है कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर के साथ अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं अपर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इस मेला का आयोजन किया जाय. जिसमें अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रम के साथ आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के प्रति जागरूकता लाने पर बल दिया जाय. सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा ने बताया कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) एक ऐसा डिजिटल स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा है जिसका उद्देश्य देश भर में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाना है. यह योजना नागरिकों के डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड, डिजिटल स्वास्थ्य समाधान और स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच को सुविधाजनक बनाती है, जिससे चिकित्सा सेवाओं को अधिक किफायती, सुलभ और कुशल बनाया जा सकता है. इस कारण इस डिजिटल मिशन के लिए लोगों को जागरूक करना अति महत्वपूर्ण है, ताकि लोग अपने स्वास्थ्य का लाभ आधुनिक तरीके से उठा सके. सिविल सर्जन ने बताया की हेल्थ मेला में गैर संचारी रोग के साथ टीबी, सिकल सेल रोग का जांच एवं परामर्श चिकित्सक की देखरेख में किया गया. साथ ही आभा आईडी बनाने के साथ प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र नागरिकों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया है. उन्होंने हेल्थ मेला को परिभाषित करते हसे बताया की स्वास्थ्य हेल्थ मेला एक ऐसा कार्यक्रम है जो लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करता है और विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं और जानकारी प्रदान करता है. इसमें स्वास्थ्य जांच, सलाह, और विभिन्न बीमारियों के बारे में जानकारी शामिल होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel