लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में बुधवार को डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षा में जिला स्तर पर “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान” की शुरुआत की गयी. 17 सितंबर से दो अक्तूबर दो तक चलने वाले अभियान का डीएम ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया. इस दौरान सीएस डॉ उमेश प्रसाद सिंह ने डीएम सहित एसपी अजय कुमार एवं डीडीसी सुमित कुमार को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. डीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा इस कार्यक्रम को देश स्तर पर मध्यप्रदेश से शुभारंभ किया गया है. जिसके उपलक्ष्य में जिला स्तर पर वेब कास्टिंग के माध्यम से मंत्रणा कक्ष में उपस्थित है. इस दौरान जिला के विभिन्न प्रखंडों से आये हुए लगभग दो सौ महिला एवं पुरुष भी उपस्थित थे. डीएम ने कहा कि “स्वस्थ नारी -सशक्त परिवार अभियान” के दौरान बताया गया कि 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक जिला अस्पताल के साथ ही सभी प्रखंड स्तरीय अस्पताल, सभी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा. डीडीसी ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में जिला की सभी महिलाओं व किशोरियों के स्वास्थ्य और पोषण को सुदृढ़ बनाने के लिए स्वास्थ्य की जांच और उपचार, एनीमिया एवं कुपोषण की रोकथाम, मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता, पोषण और परिवार सशक्तिकरण से संबंधित जानकारी प्रदान की जायेगी. इसके साथ ही सभी आने वाले लाभार्थी का डिजिटल स्वास्थ्य पहचान (एबीएचए आईडी) का निर्माण किया जायेगा. सीएस ने कहा किशोरियों के लिए विशेष कार्यक्रम के रूप में विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वास्थ्य जांच, हीमोग्लोबिन जांच व एनीमिया पहचान, आयरन फोलिक एसिड (आईएफए) की गोली का वितरण, संतुलित आहार एवं पोषण परामर्श, मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन पर जानकारी, जीवन कौशल शिक्षा एवं आत्मरक्षा से संबंधित जागरूकता गतिविधियां की जायेगी. गर्भवती एवं धात्री माताओं के लिए स्वास्थ्य जांच में नियमित एएनसी जांच, एनीमिया की पहचान एवं आवश्यक दवाओं का वितरण, टिटनेस एवं अन्य टीकाकरण, उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) की पहचान और समय पर रेफरल, स्तनपान से जुड़ी परामर्श सेवाएं, पोषण सप्लीमेंट और संतुलित आहार के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा. बैठक के उपरांत डीएम द्वारा सदर अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया गया. इस दौरान उनके द्वारा आम जनों से अपील की कि वे इस अभियान के अंतर्गत सभी महिलाओं को निश्चित रूप से स्वास्थ्य जांच करायें. कार्यक्रम में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, जिला योजना समन्वयक, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक के साथ ही अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

