9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर्षित यादव पुनः भाकपा जिला सचिव निर्वाचित

हर्षित यादव पुनः भाकपा जिला सचिव निर्वाचित

कजरा/लखीसराय. सूर्यगढ़ा प्रखंड के कजरा में शनिवार से शुरू हुआ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी लखीसराय का दो दिवसीय नौवां जिला सम्मेलन रविवार को संपन्न हुआ. सम्मेलन में हर्षित यादव को सर्वसम्मति से पुनः जिला सचिव चुना गया. सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ विजयेंद्र प्रसाद सिंह, उमेश दास, रिंकू कुमारी एवं रामनिवास ने संयुक्त रूप से की. मौके पर राज्य पर्यवेक्षक सीताराम शर्मा, प्रभात कुमार पांडेय तथा जिला प्रभारी जितेंद्र कुमार भी मौजूद रहे. सम्मेलन में 31 सदस्यीय जिला परिषद का गठन किया गया. जिसमें रवि विलोचन वर्मा, प्रो विजयेंद्र प्रसाद सिंह, राम पदारथ सिंह, अरुण सिंह, रजनीश कुमार, विश्वरंजन कुमार, कैलाश सिंह, रिंकू कुमारी, गुलाम रसूल सहित सभी अंचलों और जन संगठनों के प्रतिनिधि शामिल किये गये. आगामी 25वें राज्य सम्मेलन के लिए हर्षित यादव, रामनंदन गुप्ता, ओमप्रकाश मंडल, रिंकू कुमारी, राम पदारथ सिंह, उमेश दास एवं प्रमोद दास प्रतिनिधि चुने गये. सम्मेलन में रविविलोचन वर्मा और रजनीश कुमार द्वारा प्रस्तुत राजनीतिक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ. प्रस्ताव में लखीसराय जिले में बढ़ते भ्रष्टाचार और सत्ता संरक्षित अपराध पर कड़ी आपत्ति जतायी गयी तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, खनन, मनरेगा और बाढ़ राहत घोटालों की निष्पक्ष जांच की मांग की गयी. साथ ही सूर्यगढ़ा व बड़हिया को अनुमंडल का दर्जा देने, कजरा रेल फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण, सभी प्रखंडों में महिला महाविद्यालय खोलने, बिजली कटौती रोकने, फर्जी अस्पतालों को बंद करने, बाढ़ पीड़ितों को समय पर राहत देने और शराबबंदी की आड़ में दलित-आदिवासी उत्पीड़न पर रोक लगाने आदि मांगें उठायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel