भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार अभिनंदन
बड़हिया. पटना से लखीसराय जाने के क्रम में नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार का बड़हिया में भव्य स्वागत किया गया. बड़हिया स्थित लोहिया चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री का जोरदार अभिनंदन किया. स्वागत का नेतृत्व शशांक कुमार ने किया, जिन्होंने मंत्री को फूल मालाओं से सम्मानित किया और महारानी माई का प्रतीक चित्र भेंट किया. इसके साथ ही नगर परिषद कार्यालय के सामने भी स्वागत किया गया, जिसका नेतृत्व सभापति डेजी कुमारी ने किया. इस अवसर पर सुजीत कुमार, संजीव कुमार, प्रेमचंद सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ ने मंत्री के स्वागत को और भी भव्य बना दिया. मंत्री ने उपस्थित लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि जनता की सेवा ही उनकी प्राथमिकता है और विकास के कार्य निरंतर जारी रहेंगे. भव्य स्वागत समारोह ने बड़हिया में राजनीतिक और सामाजिक उत्साह का एक नया रंग भर दिया. लोगों ने मंत्री के प्रति अपनी श्रद्धा और विश्वास प्रकट किया, जबकि कार्यकर्ताओं ने इसे संगठन की मजबूती और स्थानीय जन भावनाओं का प्रतीक बताया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

