16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल आयेंगे सरकार, लखीसराय को देंगे कई सौगात

सीएम के आगमन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखा गया है

किऊल नदी पर पुल व शिवगंगा का करेंगे शिलान्यास

सीएम का छह जगहों पर कार्यक्रम होना हुआ निश्चित

संग्रहालय के समीप पंचायत भवन के पास से योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

प्रतिनिधि, लखीसराय. के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी छह फरवरी को अपनी प्रगति यात्रा के दौरान लखीसराय पहुंचेंगे. जिसकी तैयारी के लिए जिला प्रशासन जोर शोर से लगा हुआ है. जिला प्रशासन के द्वारा सीएम के आगमन को लेकर अपनी ओर से तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है. सीएम के आगमन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखा गया है. बताया जा रहा है कि सीएम प्रगति यात्रा के दौरान लखीसराय में कई योजनाओं का तोहफा लखीसराय वासियों को देंगे. जिसमें सबसे प्रमुख जिला मुख्यालय के लखीसराय व किऊल के बीच रेलवे पुल के समानांतर आरसीसी पुल का शिलान्यास करेंगे. जिसके लिए यहां के निवासी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. इसके साथ ही सीएम के द्वारा अशोक धाम में शिवगंगा का शिलान्यास किया जायेगा. इसके साथ ही सीएम लगभग 80 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे.

इसे लेकर जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सीएम आगामी छह फरवरी को दिन के 12 बजे लखीसराय पहुंचेंगे तथा दोपहर 3:15 बजे लखीसराय से पटना के लिए प्रस्थान करेंगे. इस दौरान सीएम का छह जगहों पर कार्यक्रम प्रस्तावित है. जिसमें सबसे पहले सीएम एनएच 80 समीप बालगुदर पंचायत अंतर्गत पेट्रोल पंप के सामने मनकट्ठा-मकदमपुर मार्ग पर बनाये गये स्थल पर हेलीकॉप्टर के द्वारा पहुंचेंगे. जहां से सड़क मार्ग से सीएम बालगुदर पंचायत स्थित लखीसराय संग्रहालय पहुंच मूर्ति वीथिका का लोकार्पण एवं अवलोकन करेंगे. वहीं पंचायत सरकार भवन बालगुदर परिसर में जिले के विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. साथ ही विभागीय स्टॉल का निरीक्षण एवं जीविका दीदीयों के साथ संवाद करेंगे. जिसके बार सीएम अशोक धाम मंदिर के समीप शिवगंगा परियोजना का शिलान्यास व अशोक धाम परिसर का अवलोकन करेंगे. जिसके उपरांत सीएम किऊल नदी पर लखीसराय-किऊल के बीच प्रस्तावित पुल का शिलान्यास करेंगे. वहीं सीएम लखीसराय समाहरणालय परिसर पहुंच पालनाघर का उद्घाटन करेंगे तथा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.

सीएम आगमन का छह अलग-अलग रास्तों पर परिचालन रहेगा बाधित

इसके साथ ही डीएम ने बताया कि सीएम के आगमन को लेकर जिले मुख्यालय स्थित एनएच 80, शहर के बाइपास एवं शहर के मुख्यमार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था पर भी विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था से बहुत ज्यादा लोगों को परेशानी नहीं हो इसका ख्याल रखा गया है. उन्होंने कहा कि छह अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग समय तक वाहनों का परिचालन बाधित रहेगा. जिसमें सीएम के आगमन को लेकर 11 बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक बालगुदर पुल से विद्यापीठ चौक के बीच आवागमन को बंद रखा जायेगा. सीएम के बालगुदर स्थित संग्रहालय पहुंचने के बाद एनएच 80 पर आवागमन प्रारंभ करा दिया जायेगा. वहीं इस दौरान अशोक धाम पथ पर भी आवागमन 11 बजे से एक बजे तक बंद रखा जायेगा. जबकि बाइपास में भी 11 बजे से एक बजे तक आवागमन बाधित रहेगा. सीएम के पचना रोड में प्रवेश करने के बाद बाइपास पर भी आवागमन चालू कर दिया जायेगा. वहीं दिन के 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक जमुई मोड़ से विद्यापीठ चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा. उन्होंने कहा कि इस दौरान इंटर के परीक्षार्थियों को अपना आई कार्ड दिखाने पर आवागमन के लिए जाने दिया जायेगा, वहीं अस्पताल जाने वाले यात्री भी अपना जरूरी कागजात दिखाकर आवागमन कर सकते हैं. वहीं स्टेशन जाने वाले यात्री भी आवश्यक टिकट या अन्य कागजात दिखाकर जा सकते हैं. सीएम के जाने के बाद यातायात पुन: बहाल कर दिया जायेगा. इससे पूर्व डीएम के द्वारा जारी आदेश के तहत सीएम के प्रगति यात्रा के निमित्त जिले में बड़े वाहनों को दिनांक पांच फरवरी की मध्य रात्रि से छह फरवरी की संध्या तक प्रवेश वर्जित रखा गया है. जिसके लिए जिला सीमा पर चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है.

सीएम के आगमन पर रहेगा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम: एसपी

वहीं एसपी अजय कुमार ने बताया कि सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. जगह-जगह पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है. दूर दराज के इलाकों में भी छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. वहीं नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. स्टेशन, होटल व सीमा क्षेत्र पर निगरानी रखी जा रही है. जिले के सीमा पर संघन जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर किसी तरह की कोताही नहीं बरती जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें