चानन. स्थानीय थाना क्षेत्र के मननपुर बाजार मे मंगलवार की दोपहर बाद दो बजे महेंद्र प्रसाद मकान में अचानक आग लग गयी. जिसमें भंडार गांव निवासी सलाउद्दीन अंसारी किराया पर रह कर अपना व्यवसाय चला रहा था. उसी दौरान अचानक बिजली के शॉट सर्किट से प्लास्टिक के थैला में आग लगने से घर धुआं निकलने लगा. धुआं देख ऊपर कमरा में सिलाई का काम कर रहे सलाउद्दीन अंसारी दौड़ कर पहुंचा तो देखा कि कुछ सामान जल गया. जिससे 50 हजार रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया घटना से पहले रुम का सामान निकाल कर दूसरे जगह भेजा गया था. अगर नहीं भेजते तो बड़ी नुकसान हो सकती थी. आसपास के लोगों की मदद से आग को बुझाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

