लखीसराय नगर परिषद के सभी 33 वार्ड में पांच-पांच सीसीटीवी कैमरा लगाने की है योजना
लखीसराय. शहर के सभी वार्ड में सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा, जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सभी 33 वार्ड में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना है, प्रत्येक वार्ड में पांच पांच सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया था कि सभी वार्ड में पांच पांच सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. कुल 33 वार्ड में 165 कैमरा लगाया जाना है. प्रत्येक वार्ड में सीसीटीवी कैमरा अगले माह नवंबर तक लगाया जा सकता है. वर्तमान में जिला प्रशासन द्वारा शहर के मुख्य सड़क पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है लेकिन अधिकांश सीसीटीवी कैमरा खराब पड़ा है. किसी तरह की आपराधिक घटना के बाद पुलिस को शहर की दुकान या मकान में लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज लेना पड़ता है वर्तमान में वार्ड नंबर 2 के बड़हिया रोड, वार्ड नंबर 4 के विद्यापीठ चौक एवं वार्ड नंबर 5 के प्रखंड परिषद के सामने लगाया जायेगा. जबकि वार्ड नंबर 9 के थाना चौक वार्ड नंबर 10, 11 एवं 14 के मुख्य सड़क पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जा सकता है. सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए सभी वार्ड पार्षद को स्थल चयन करने के लिए कहा गया है. वार्ड पार्षद द्वारा स्थल चयन करने के बाद सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. नयी बाजार के वार्ड नंबर 15 पंजाबी मुहल्ला, वार्ड नंबर 16 पोस्ट ऑफिस के पास एवं वार्ड नंबर 23 व 24 गौशाला गली एवं दालपट्टी में लगाया जा सकता है. वहीं वार्ड नंबर 29 एवं 30 के बाजार समिति एवं कबैया थाना के पास सीसीटीवी कैमरा लगाया जा सकता है. वहीं वार्ड 32 नया बाजार मुख्य सड़क पर भी सीसीटीवी कैमरा लगाया जा सकता. इसके अलावा पचना रोड कबैया रोड चितरंजन रोड के अलग-अलग स्थान पर सीसीटीवी कैमरा के लिए चयन स्थल हो सकता है.सीसीटीवी कैमरा लग जाने के बाद आपराधिक घटनाओं में आयेगी कमी
सीसीटीवी कैमरा लग जाने के बाद अवैध रूप से शराब बिक्री व चोरी की घटना पर कुछ हद तक रोक लग सकती है, जबकि युवकों द्वारा स्मोकिंग व स्कूली लड़कियों के साथ छेड़खानी जैसे घटनाओं में कमी आ सकती है. कई गर्ल्स स्कूल के सामने मनचले युवकों द्वारा कई तरह की घटनाओं का अंजाम दिया जाता है. ऐसी घटनाओं पर रोक के लिए पुलिस को मदद मिलेगी. वहीं अपहरण लूट एवं नशेबाजी करने वाले युवक पकड़े जा सकते हैं. शहर के नया टोला संतर मुहल्ला, पंजाबी मुहल्ला व किऊल बस्ती में आये दिन आपराधिक घटनाएं घटने रहती है. इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को काफी मदद मिल सकता है. सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए कई वार्ड पार्षद द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया है.बोले अधिकारी
नगर परिषद के योग कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए स्थल चयन के लिए सभी वार्ड पार्षद को पत्र भेजा गया है. उन्होंने कहा है कि सीसीटीवी किए देखभाल के लिए स्थानीय थाना को भी पत्र लिखा जायेगा. सीसीटीवी का मेंटेनेंस नगर परिषद के द्वारा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरा लग जाने से वार्ड में होने वाली गतिविधियों से वार्ड पार्षद एवं आम आदमी रू-ब-रू हो सकेंगे.——————————————————————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

