लखीसराय. गांधी जयंती के मौके पर समाहरणालय स्थित गांधी मैदान में बने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा पर जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने पुष्पाजंलि कर उन्हें नमन किया. इस दौरान उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. पुष्पांजलि कार्यक्रम के दौरान डीएम मिथिलेश मिश्र व एसपी अजय कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग से देश को आजादी दिलायी, इसके दौरान लोगों ने गांधी जी के विचार और उनके संघर्षपूर्ण जीवन को भी याद किया गया. वहीं नप अध्यक्ष अरविंद पासवान ने कहा कि समाज में समानता और भाईचारे की स्थापना के लिए उनके बताए मार्ग का अनुसरण करना जरूरी है. मौके पर राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू, कांग्रेस सेवा दल प्रमुख भरत कुमार चंद्रवंशी, शिक्षक नेता बबलू कुमार, ओमप्रकाश रजक, रवींद्र कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की मनायी गयी जयंतीसमाजवादी नेता स्व कपिल देव जी की मनायी गयी पुण्यतिथि
फोटो संख्या 07- कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगप्रतिनिधि, बड़हिया. महर्षि अध्ययन केंद्र गंगासराय में बुधवार को एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी चिंतक शिवबालक सिंह ने की. इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती तथा समाजवादी आंदोलन के अग्रदूत, स्वतंत्रता सेनानी एवं महान समाजवादी हस्ताक्षर स्व कपिल देव बाबू की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग से देश को आजादी दिलायी, वहीं लाल बहादुर शास्त्री ने ‘जय जवान, जय किसान’ के नारे से भारतवासियों में नयी ऊर्जा का संचार किया. शास्त्री जी की सादगीपूर्ण जीवन शैली आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणादायक है. साथ ही कपिलदेव बाबू के समाजवादी विचार और उनके संघर्षपूर्ण जीवन को भी याद किया गया. बड़हिया में भाजपा नगर मंडल के द्वारा भी महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. नगर महामंत्री अमित कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व नगर अध्यक्ष गोपाल जी, जिला उपाध्यक्ष नरोत्तम कुमार और पूर्ण नगर अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने दोनों महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के समय में उनके आदर्शों को आत्मसात करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इस अवसर पर अनिल दुबे, गुड्डू कुमार, गुलशन कुमार, उपेंद्र सिंह, राजेश कुमार, रजनीश कुमार, शशांक कुमार, आनंद कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे.————————————————————
महात्मा गांधी बीएड कॉलेज में मनायी गयी गांधी जी व शास्त्री जी की जयंतीफोटो संख्या 08- दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथिप्रतिनिधि, लखीसराय. शहर के बाइपास रोड स्थित महात्मा गांधी बीएड कॉलेज के प्रांगण में गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के साथ ही दशहरे के मौके पर एक गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ गांधी जी और शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. छात्रों ने सत्य, अहिंसा, सेवा और देशभक्ति जैसे गांधी जी और शास्त्री जी के आदर्शों पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. मौके पर सुनैना ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर दीपक सिंह और कॉलेज निदेशक मृत्युंजय सिंह की विशिष्ट उपस्थिति रही. मौके पर कॉलेज प्राचार्य अजीत पांडेय ने कहा कि गांधी जी और शास्त्री जी के विचार आज भी शिक्षा और राष्ट्र निर्माण में मार्गदर्शक है. यदि विद्यार्थी सत्य, अहिंसा, सेवा और राष्ट्रभक्ति को जीवन में अपनायें, तो समाज में स्थायी शांति, सद्भाव और राष्ट्र प्रेम स्थापित किया जा सकता है. कार्यक्रम में दशहरे के प्रतीकात्मक आयोजन भी किये गये, जिसमें बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ और उपस्थित सभी लोगों ने स्वच्छता, नैतिक मूल्यों और राष्ट्रभक्ति के प्रति संकल्प लिया.
——————————————–डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

