लखीसराय. उत्पाद थाना की पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चलाये गये छापेमारी अभियान के दौरान चार महिला शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. एक शराबी को भी पकड़ा है. उत्पाद थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि जिले के कजरा थाना क्षेत्र के सहान मुसहरी में छापेमारी के दौरान एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. सात लीटर देसी शराब बरामद की गयी. गिरफ्तार तस्कर सहान मुसहरी, वार्ड सात की निवासी कमली देवी है. उसी जगह से शराब के नशे में उरैन वार्ड दो निवासी गिरीश कुमार को पकड़ा गया. जबकि किऊल थाना क्षेत्र के किऊल स्टेशन के बाहर से दो महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. इनमें से लखीसराय थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार लोहारपट्टी छोटी दरगाह वार्ड 11 निवासी मंजू देवी को पौने चार लीटर विदेशी शराब के साथ तथा लखीसराय थाना क्षेत्र के ही संतर मुहल्ला निवासी सुनीता देवी को तीन लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं लखीसराय थाना क्षेत्र के नया टोला पुरानी बाजार में छापेमारी के दौरान पुरानी बाजार नया टोला वार्ड 12 निवासी राजेश मंडल की पत्नी रीता देवी को एक लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. सभी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

