मेदनीचौकी. सूर्यगढ़ा-मुंगेर एनएच 80 सड़क पर रविवार की देर रात सलारपुर के पास कांवरिया मैजिक वाहन के एक्सल टूटने से वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें सवार चार कांवरिया जख्मी हो गये. घटना की सूचना पर पहुंचे मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि टाटा मैजिक का एक्सल टूट गया था, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें चार लोग जख्मी हो गये. घटना लगभग पौने 12 बजे की है. कांवरिया वाहन दरभंगा से आ रही थी. थानाध्यक्ष जख्मी सभी लोगों को लेकर सदर अस्पताल लखीसराय पहुंचाया, जहां चारों जख्मी का इलाज किया जा रहा है. जख्मी लोगों में सभी दरभंगा बहेरी बद्री गांव के ललित कुमार के पुत्र नीतीश कुमार, रामेश्वर ठाकुर के पुत्र 60 वर्षीय सिकंदर ठाकुर, अयोध्या यादव के 60 वर्षीय पुत्र रामप्रसाद यादव तथा फेकू साह के 24 पुत्र श्रवण साह शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

