बड़हिया.
नगर विकास एवं आवास विभाग की योजना के अंतर्गत बड़हिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या-16 में कृष्ण मोहन सिंह के घर से धनंजय कुमार घर तक एवं वार्ड संख्या सात में ललन बाबू के घर से सुरेश सिंह घर आरसीसी नाला और पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ. रविवार को नगर परिषद की सभापति डेजी कुमारी ने नारियल फोड़कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर कार्य का विधिवत का शिलान्यास किया. वार्ड नंबर 16 में कुल 23 लाख 61 हजार 373 एवं वार्ड नंबर सात में 23 लाख 64 हजार 763 रुपये की लागत से यह निर्माण कार्य कराया जायेगा. सभापति प्रतिनिधि सुजीत कुमार ने कहा कि नगर परिषद प्रत्येक वार्ड में समान रूप से विकास कार्य कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता एवं मजबूती का विशेष ध्यान रखा जा रहा है ताकि नागरिकों को लंबे समय तक इसका लाभ मिल सके. शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की और निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा कराने की अपील की. मौके पर पार्षद अमित शंकर, प्रतिनिधि संजीव कुमार, बबलू सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है