13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

30 करोड़ 82 लाख के लागत की 99 योजनाओं का हुआ शिलान्यास एवं उद्घाटन

जिले के तीन नगर परिषद के कुल 99 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा एवं नगर आवास एवं विकास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा द्वारा गुरुवार को किया गया.

टाउन हाल में उपमुख्यमंत्री एवं नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री ने संयुक्त रूप से किया शिलान्यास एवं उद्घाटन

नगर निकाय में विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं: मंत्री

लालटेन युग समाप्त, अब एलईडी का जमाना: डिप्टी सीएम

लखीसराय. शहर के टाउन हॉल में जिले के तीन नगर परिषद के कुल 99 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा एवं नगर आवास एवं विकास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा द्वारा गुरुवार को किया गया. जिले के तीनों निकाय लखीसराय, बड़हिया एवं सूर्यगढ़ा नगर परिषद के कुल 30 करोड़ 82 लाख की लागत से 99 योजना का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुशांत कुमार ने की. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सीएम नीतीश कुमार द्वारा 30 करोड़ रुपये की लागत से योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन कर बिहार के विकास का नींव रखा गया था. कुछ लोग इधर-उधर की बात करते हैं, लेकिन एनडीए सरकार सिर्फ विकास की बात करती है. छह एवं 10 हजार से कम आय वाले 63 प्रतिशत के लोगों का विकास हुआ है. सरकार हर घर बिजली पहुंचाकर एलईडी का जमाना लाया है और लालटेन युग को समाप्त कर दिया. बड़हिया में पार्क निर्माण एवं बड़हिया एवं सूर्यगढ़ा में सम्राट अशोक भवन का निर्माण कराया जायेगा. बड़हिया में दलहन केंद्र खोलने की स्वीकृति मिल चुकी है. एक सप्ताह में दलहन केंद्र कार्यालय भी खोल दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि अटल कला भवन का निर्माण कराया जायेगा. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान सीएम के समक्ष किऊल नदी पर पुल निर्माण करने का प्रस्ताव उनके द्वारा रखा गया, जो कि पूरा हो गया. शहर में बाइपास बना है. ग्रीन फील्ड फोर लेन के लिए जमीन का अधिग्रहण शुरू कर दिया गया है. लखीसराय स्टेशन पर हो रहे विकास कार्य का चुनाव पूर्व उद्घाटन कर लिया जायेगा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर विकास एवं विकास मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा ने कहा कि आज कुल 30 करोड़ 82 लाख की लागत की तीनों निकाय के 99 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन उप मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है. उन्होंने कहा कि 43 योजनाएं 10 करोड़ 96 लाख के लागत से उदघाटन किया गया. वहीं 17 करोड़ 65 लाख एवं मुख्यमंत्री समग्र से छह योजना 02 करोड़ 19 लाख से शिलान्यास किया गया. उन्होंने कहा कि 187 करोड़ की राशि की स्वीकृत योजना का कार्य चलाया जायेगा एवं कुछ चल रहा है. बड़हिया में एसटीपी एवं एक अन्य योजना 10 करोड़ 22 लाख से निर्माण कराया जा रहा है. वहीं लखीसराय में 94 करोड़ की लागत से एसटीपी का निर्माण कराया जा रहा है. वहीं एक करोड़ 65 लाख की लागत से नागरिक सुविधा प्रशासनिक भवन के निर्माण कराया गया. इस तरह कुल 187 करोड़ रुपये तीनों निकायों के विभिन्न योजनाओं के लिए स्वीकृत किया गया है. उन्होंने कहा कि राबड़ी देवी के मुख्यमंत्रित्व काल में 23 करोड़ 6 लाख शहरी विकास के लिए राशि स्वीकृत था. एनडीए कार्यकाल में 12 हजार करोड़ राशि शहरी विकास के लिए स्वीकृत है. कार्यक्रम के दौरान डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष अरविंद पासवान, एसडीओ प्रभाकर कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, नप ईओ अमित कुमार, वार्ड पार्षद बड़हिया नप मुख्य पार्षद डेजी कुमारी, नप ईओ रवि कुमार आर्य, सूर्यगढ़ा मुख्य पार्षद रूपम देवी, नप ईओ राकेश रोहित सहित वार्ड पार्षद एवं अन्य नप कर्मी उपस्थित थे.

———————————————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel