9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा करेंगे कई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन

जिले को विकास की नयी सौगात मिलने जा रही है. रविवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सह लखीसराय विधायक विजय कुमार सिन्हा द्वारा जिले में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया जायेगा.

कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण में मिलेगा नया आयाम

लखीसराय. जिले को विकास की नयी सौगात मिलने जा रही है. रविवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सह लखीसराय विधायक विजय कुमार सिन्हा द्वारा जिले में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया जायेगा. सबसे प्रमुख योजना के अंतर्गत, लगभग 42 करोड़ रुपये की लागत से लखीसराय कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में आधुनिक सुविधाओं से युक्त बाजार ढांचे का शिलान्यास किया जायेगा. यह योजना आगामी दो वित्तीय वर्षों 2025-26 से 2026-27 में पूरी की जायेगी. इसके पूर्ण होने पर किसानों को कृषि व्यापार के लिए बेहतर बाजार ढांचा और आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी, जिससे कृषि जगत को नयी दिशा एवं रफ्तार मिलेगी. इसी क्रम में महिला सशक्तिकरण एवं कृषि विकास को बढ़ावा देने के लिए बड़हिया में महिला आईटीआई एवं दलहन विकास केंद्र का शिलान्यास, जैतपुर, डुमरी, जखौर, बालूगुदर और शरमा में स्वास्थ्य उप केंद्रों का उद्घाटन तथा हलसी में बीज प्रसंस्करण इकाई का शिलान्यास किया जायेगा. भाजपा की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से लखीसराय जिला कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में नयी ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा. इसके अतिरिक्त, हाल ही में लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के बड़हिया, डुमरी, मनकट्ठा, कछियाना और करौता स्टेशनों पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव बहाल होने से आम जनता में हर्ष की लहर है.

बता दें कि शुक्रवार को रेलवे द्वारा जिले के बड़हिया रेलवे स्टेशन पर 22311/22312 गोड्डा-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के साथ ही 12331/12332 हावड़ा जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव के साथ ही मनकट्ठा रेलवे स्टेशन पर 18183/18184 टाटा-बक्सर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव व डुमरी हॉल्ट पर 13401/13402 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी का भी ठहराव दिया गया है. वहीं किऊल-गया रेलखंड के कछियाना हॉल्ट पर दो ट्रेनों का ठहराव दिया गया है. जिसमें 63315 झाझा-गया मेमू व 53403 रामपुरहाट-गया पैसेंजर, जबकि कुरौता पतनेर में 63315, 53403 व 63355 किऊल-गया मेमू का ठहराव प्रदान किया गया है.–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel