नगर के लोहिया चौक स्थित दो प्रसिद्ध मिठाई दुकानों से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा
बड़हिया.
नगर के लोहिया चौक स्थित दो प्रसिद्ध मिठाई दुकानों पर शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी कर जांच के लिए मिठाइयों के सैंपल एकत्र किये. कार्रवाई जिलाधिकारी को मिली शिकायत के आधार पर की गयी, जिसमें मिठाइयों में हानिकारक रसायनों के प्रयोग का आरोप लगाया गया था. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अर्जुन प्रसाद ने बताया कि जिलाधिकारी को बजरंग मिष्ठान भंडार एवं गोकुल मिष्ठान भंडार में केमिकल युक्त मिठाइयों के निर्माण की शिकायत प्राप्त हुई थी. शिकायत में इन दुकानों में कार्यरत दीपक हलवाई और मुकेश हलवाई के नाम विशेष रूप से उल्लेखित थे. शिकायत की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा एक तीन सदस्यीय जांच दल का गठन किया गया, जिसमें खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अर्जुन प्रसाद के साथ प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी शौर्य सिन्हा तथा माप-तौल पदाधिकारी सूर्यभूषण शामिल थे. जांच के दौरान बजरंग मिष्ठान भंडार से मिठाइयों के सैंपल लिए गये, जबकि गोकुल मिष्ठान भंडार जांच के समय बंद पाया गया. जांच टीम द्वारा लिए गये सैंपलों को परीक्षण हेतु पटना भेजा गया है. रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. अधिकारियों ने कहा कि यदि मिठाइयों में हानिकारक रसायन की पुष्टि होती है, तो संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. स्थानीय लोगों में इस कार्रवाई को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं कई उपभोक्ताओं ने खाद्य विभाग की इस पहल का स्वागत किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है