हलसी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को आजादी की 78वीं वर्षगांठ पर स्वतंत्रता दिवस समारोह प्रखंड क्षेत्र के सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय में हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान प्रखंड कार्यालय हलसी में प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी, थाना परिसर में थानाध्यक्ष विकास तिवारी, बीआरसी भवन प्रखंड में बीईओ एजाज आलम, बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ कुमारी मुक्ता, अभियंत्रण महाविद्यालय शिवसोना में प्राचार्य विमलेश कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी डॉ राजेश रंजन भारती, प्राथमिक वर्गीय पशु चिकित्सालय में प्रभारी डॉ रामनंदन प्रसाद, अवर निबंधन कार्यालय में नीरज कुमार ने झंडोत्तोलन किया. इसके साथ ही शिक्षण संस्थानों में बाबा राजाराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन में निर्देशक श्रवण कुमार, स्वामी शांतानंद पब्लिक स्कूल के निदेशक चंदन कुमार, झंडोत्तोलन किया. झंडोत्तोलन के उपरांत राष्ट्र ध्वज को सलामी दी गयी. वहीं मौके पर उपस्थित बीडीओ अर्पित आनंद, सीओ सुश्री अंजली, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी स्मृति पुष्प, एसआई सचिधर प्रसाद, प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र राय, उप प्रमुख सरवन कुमार, हलसी पंचायत समिति संजय सिंह इनके अलावा मुखिया प्रतिनिधि एवं पंचायत समिति प्रतिनिधि, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ मुन्नी, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रंजय कुमार उर्फ मनोहर, राजद प्रखंड अध्यक्ष अनिक राम मौजूद रहे. स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों पर धूमधाम से रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया एवं भव्य रैली, झांकी भी निकल गयी.
रामगढ़ चौक प्रतिनिधि के अनुसार,
प्रखंड अंतर्गत 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी निजी एवं सरकारी कार्यालय में झंडोत्तोलन किया गया. रामगढ़ चौक प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख खुशबू देवी, थाना परिसर में थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित, बीआरसी भवन रामगढ़ चौक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नीलम राज, बाल विकास परियोजना कार्यालय रामगढ़ चौक में सीडीपीओ कुमारी मुक्ता, सिंचाई विभाग कार्यालय में सहायक अभियंता अनिल कुमार एवं रामगढ़ चौक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कंचन के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. मौके पर अंचलाधिकारी निशांत कुमार, उप प्रमुख रणजीत राम, भाजपा महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष आशा पासवान पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मोहम्मद इरशाद अंसारी, मनोज मांझी, पंचायत समिति सदस्य धर्मपाल पासवान, प्रखंड जदयू अध्यक्ष राजकुमार महतो, जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र यादव आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे.इसके साथ ही रामगढ़ चौक प्रखंड के सभी ग्राम पंचायत में मुखिया के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. जिसमें ग्राम पंचायत औरे में मुखिया राजीव कुमार, भमरिया में मुखिया सुधा देवी, सुरारी इमामनगर पंचायत में मुखिया अनिल पासवान, बिल्लो पंचायत में मुखिया नवल ठाकुर, नंदनामा पंचायत में बिंदु देवी, शर्मा पंचायत में मुखिया सकुना देवी, नोनगढ़ पंचायत में मुखिया जूली देवी, तेतरहाट पंचायत में रामवती देवी ने अपने ग्राम पंचायत के कर्मी को आम लोगों की उपस्थिति में झंडोतोलन किया. सभी पंचायत समिति सदस्य व सरपंच ने भी अपने-आप ने पंचायत वह ग्राम कचहरी कार्यालय में तिरंगा झंडा फहराया.चानन प्रतिनिधि के अनुसार,
प्रखंड में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर सरकारी एवं गैर सरकारी स्थानों पर विभिन्न लोगों एवं पदाधिकारियों ने समय अनुसार झंडोत्तोलन किया. इस दौरान प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड प्रमुख रंजू देवी, चानन थाना में थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद, नक्सल थाना बन्नूबगीचा में थानाध्यक्ष आशीष कुमार, किऊल थाना में थानाध्यक्ष बृजेंद्र कुमार, एसएसबी कैंप बन्नूबगीचा में सहायक कमांडेंट शुभम कुमार के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. इसके साथ ही पंचायतों में कुंदर पंचायत के मुखिया प्रभा देवी, भलुई पंचायत में मुखिया प्रदीप पासवान, संग्रामपुर में मुखिया दीपक सिंह, इटौन में मुखिया अशोदा देवी, मलिया में मुखिया डबलू पासवान, जानकीडीह में मुखिया धुरो देवी, गोहरी मे मुखिया रविचंद्र भूषण, लाखोचक में मुखिया रीता देवी, खुटुकपार पंचायत में मुखिया मीना देवी तथा महेशलेटा पंचायत में पिंकी देवी के अलावा उच्च विद्यालय मननपुर बाजार में विद्यालय प्रभारी हिमांशु शेखर, उच्च विद्यालय लाखोचक विद्यालय प्रभारी उमेश शर्मा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मननपुर अमन कुमार, मध्य विद्यालय रेवत गोपालपुर, शशि शेखर मेहता, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसुआचक रवींद्र शर्मा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बन्नूबगीचा विनोद कुमार दास, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दाढीसीर पवन कुमार, प्राथमिक विद्यालय मोहनपुर प्रभारी योगेंद्र रजक, प्राथमिक विद्यालय सिंगारपुर रंजय कुमार , प्राथमिक विद्यालय महादलित टोला बिछवे सत्यप्रकाश पासवान, मध्य विद्यालय बिछवे रामटहल पासवान, उत्क्रमित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मालिया शंभूनाथ झा, महादलित टोला इटौन रोड में प्रदीप रजक, महादलित टोला महंत स्टेडियम राजो मांझी सहित अन्य स्थानों पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया.राष्ट्रगान की धुन पर दी गयी तिरंगे को सलामी
बड़हिया. नगर व प्रखंड के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में गुरुवार को ध्वजारोहण कर 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. संस्था के प्रमुख द्वारा झंडोत्तोलन के साथ ही राष्ट्रगान की धुन पर ध्वज को सलामी दी गयी व देश के शहीदों तथा स्वतंत्रता सेनानियों की याद में गगनभेदी नारे लगाये गये. ध्वजारोहण के साथ ही पूरा वातावरण महात्मा गांधी की जय, पंडित नेहरू की जय, सरदार भगत सिंह की जय, सुभाषचंद्र बोस की जय, भारत माता की जय तथा वंदे मातरम के नारों से गूंज उठा. नवोदय विद्यालय बड़हिया समेत कई विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बड़हिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रखंड प्रमुख इंदु देवी, नगर परिषद कार्यालय में सभापति डेजी कुमारी, बड़हिया थाना परिसर में थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ रूबी सिंह, बड़हिया रेलवे स्टेशन पर रेल प्रभारी श्यामनंदन चौधरी, रेफरल अस्पताल बड़हिया में प्रभारी डॉ उमेश प्रसाद सिंह, जवाहर नवोदय विद्यालय में प्राचार्य डॉ आरएस प्रसाद, बड़हिया प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में अध्यक्ष ज्ञान गौरव कुमार, नगर भाजपा कार्यालय में अध्यक्ष अमित कुमार, रामजानकी कन्या उच्च विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापिका ज्ञान प्रकाश, राजकीय उच्च विद्यालय बड़हिया में प्रधानध्यापक विपिन कुमार, बीएनएम कॉलेज में प्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार, महिलाविद्याल बड़हिया ने प्राचार्य डॉ सच्चिदानंद शर्मा, डीपीएस स्कूल बड़हिया में प्राचार्य नीतू कुमारी, शिव शक्ति स्कूल में प्राचार्य विजय कुमार सिंह, एसटीएस कंप्यूटर संस्थान में निदेशक उमाशंकर सिंह, शांति विद्या निकेतन विद्यालय में प्राचार्य अशोक पांडेय, न्यू आदर्श विद्यालय में प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, पेंशनर शाखा में शाखा के सचिव रामानंद सिंह, डीपीएस स्कूल बाइपास में प्राचार्य अवधेश प्रसाद सिंह, गंगासराय पंचायत स्थित नयी दुर्गा मंदिर परिसर में समाजवादी नेता शिवबालक सिंह, पैक्स अध्यक्ष रामदास सिंह सहित अन्य सरकारी व गैरसरकारी संस्थान में संस्था के प्रमुख के द्वारा गया. वहीं मौके पर अस्पताल बड़हिया में उत्कृष्ट कार्य करने पर अस्पताल के डॉ मनीषा कुमारी को रेफरल अस्पताल बड़हिया के द्वारा सभापति डेजी कुमारी ने शॉल देकर सम्मानित किया, तो स्वास्थ्य कर्मी क्षितिज कुमार व दीपक कुमार को प्रभारी चिकित्सक डॉ उमेश कुमार सिंह एवं उपसभापति गौरव कुमार ने संयुक्त रूप से अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में किया गया झंडोत्तोलन
पीरीबाजार. थाना परिसर में गुरुवार को सुबह नौ बजे थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने झंडोत्तोलन किया. साथ ही उपस्थित जवानों के द्वारा झंडे को सलामी देकर शहीद वीर जवानों को भी याद किया गया. वहीं क्षेत्र के प्रतिष्ठित इंटरनेशनल कॉलेज घोसैठ में प्रभारी प्राचार्य कार्तिक शंकर सिंह के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. जबकि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बंगाली बांध में प्रधानाध्यापक निवास सिंह के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. साथ ही साथ कसबा पंचायत के बसौनी स्थित जिले का एक मात्र कैथोलिक चर्च के फादर पीटर के आग्रह पर कसबा पंचायत के उप मुखिया स्वेता कुमारी के द्वारा चर्च परिसर में झंडोत्तोलन किया गया. जिसके बाद चर्च के फादर पीटर एवं सिस्टर मैरी जॉनसन के द्वारा बुके भेंट कर उप मुखिया को सम्मानित किया गया. इस दौरान चर्च में छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. वहीं बरियारपुर पंचायत में बरियारपुर पंचायत के मुखिया अभिषेक राज और चुन्नू एवं सरपंच मदन मंडल के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. जबकि कसबा पंचायत के मुखिया अमित कुमार के द्वारा पंचायत कार्यालय में तथा लोसघानी पैक्स अध्यक्ष मुरारी कुमार के द्वारा पैक्स में झंडोत्तोलन किया गया. कसबा पैक्स अध्यक्ष अजेश कुमार उर्फ मुन्ना के द्वारा कसबा पैक्स में झंडारोहण किया गया.78वें स्वतंत्रता दिवस पर फहराया गया झंडा
मेदनीचौकी. 78वें स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराकर तिरगें को सलामी दी गयी. क्षेत्र के सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में पूर्व से झंडोत्तोलन स्थल पर साफ-सफाई किये हुए स्थानों पर आकर्षक रंगोली बनायी गयी. उसके बाद राष्ट्रीय गीत व नारों के साथ झंडा फहराया गया. इस अवसर मेदनीचौकी थाना में थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने झंडा फहराया और तिरंगा को सलामी दी तथा थाना पर तमाम आमंत्रित प्रतिनिधि व बुद्धिजीवी लोगों ने झंडे को जयघोष के साथ सलामी दी. उधर, बंशीपुर पंचायत के मुखिया अश्विनी कुमार ने अपने आवास पर राष्ट्रीय गीत गाकर झंडा फहराया. किरणपुर पंचायत के मुखिया शैलेंद्र कुमार पंचायत भवन में झंडोत्तोलन किया. खावा राजपुर पंचायत की मुखिया बिनिया देवी, ताजपुर पंचायत के मुखिया व अवगिल रामपुर पंचायत मुखिया ने अपने-अपने पंचायत में झंडोत्तोलन किया.शिक्षण संस्थानों में भी फहराया गया झंडा
सरकारी व गैर शिक्षण संस्थानों में भी झंडा फहराया गया. जिसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिजन टोला भिड़हा में प्रधानाध्यापक रामविलास महतों ने स्कूली बच्चों व शिक्षकों की मौजूदगी में झंडा फहराया. बच्चे व शिक्षकों ने राष्ट्रीय गीत गाकर झंडे को सलामी दी. उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रसुलपुर में प्रधानाध्यापक निर्भय कुमार ने झंडोत्तोलन किया. मध्य विद्यालय खावा झपानी में प्रधानाध्यापक दसरथ प्रसाद व सुरेंद्र प्रसाद ने झंडा फहराया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय खावा चायटोला प्रधानाध्यापक अजय कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सलारपुर में प्रधानाध्यापक रमेश केशरी, मध्य विद्यालय अमरपुर भिड़हा में प्रधान वाहिद हुसैन, प्राथमिक विद्यालय मेदनीचौकी में शोभाकांत निराला, मध्य विद्यालय अवगिल के प्रधानाध्यापक सीतेश कुमार, इंटरमीडिएट कॉलेज अमरपुर में प्राचार्य रणजीत कुमार, पेंशनर भवन अमरपुर में सचिव अनिमेष कुमार, प्राथमिक विद्यालय गरीबनगर में प्रधानाध्यापक ने झंडा फहराया. वहीं मध्य विद्यालय माणिकपुर में प्रधानाध्यापक प्रसाद महतो ने स्कूली बच्चों व शिक्षकों के राष्ट्र गीतों के बीच झंडा फहराया. उधर, गैर सरकारी ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल, गर्वी ग्रांट स्कूल आदि में झंडोत्तोलन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है