बड़हिया. थाना क्षेत्र के खुटहा गांव वार्ड दो में मंगलवार की शाम को बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यहां एक परिवार के पांच लोग मछली खाने के बाद गंभीर रूप से बीमार हो गये. बताया जाता है कि परिवार ने मंगलवार की देर शाम को मछली पकाई थी, लेकिन मछली में कब छिपकली गिर गयी किसी को जानकारी नहीं हो सकी. सभी लोगों ने मछली खा लिया. खाने के बाद जब बर्तन में मृत छिपकली दिखाई देने से स्थिति बिगड़ गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार, खुटहा निवासी विकास पासवान, उनकी पत्नी रानी देवी एवं उनके तीन छोटे बच्चे मछली खाने के कुछ ही देर बाद अचानक उल्टी, दस्त और पेट दर्द से तड़पने लगे. देर रात तक सभी की हालत और खराब होती चली गयी. बुधवार को आनन-फानन में परिजन व ग्रामीणों ने सभी को प्राथमिक उपचार के लिए बड़हिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने तुरंत इलाज शुरू किया. चिकित्सकों ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य फूड प्वाइजनिंग (खाद्य विषाक्तता) के शिकार हुए हैं. समय पर अस्पताल पहुंचने से बड़ी अनहोनी टल गयी. फिलहाल सभी की स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है और चिकित्सक की देखरेख में इलाज जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोगों में हड़कंप मच गया. आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हालचाल लेने लगे. ग्रामीणों का कहना है कि अब तक गांव में इस तरह की घटना सामने नहीं आयी थी. चिकित्सक ने सलाह दी कि किसी भी तरह के भोजन को पकाने से पहले उसकी अच्छे से जांच करनी चाहिए. खासकर मछली और मांस जैसे खाद्य पदार्थों को स्वच्छ और सुरक्षित ढंग से पकाना चाहिए ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

