गुणसागर एवं बालगुदर की समीप गुरुवार की घटी घटना दो घायलों को सदर अस्पताल में एवं तीन को निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती पांचों की हालत गंभीर, पटना पीएमसीएच रेफर लखीसराय. जिले के दो अलग-अलग जगहों पर गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गये. जिनमें तीन घायलों का इलाज स्थानीय निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. वहीं दो घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराकर हालत गंभीर देखते हुए पटना पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया है. गुरुवार की सुबह जिले के तेतरहाट थाना क्षेत्र के गुणसागर एवं नोनगढ़ के बीच नोनगढ़ निवासी सोनेलाल के पुत्र राजेश कुमार एवं रामकिशोर यादव के पुत्र दीपक कुमार बाइक से लखीसराय की ओर आ रहा था. इस दौरान गुणसागर एवं नोनगढ़ के बीच पीछे से आ रही एक स्कार्पियो उन्हें ठोकर मार कर फरार हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही तेतरहट पुलिस ने दोनों जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनकी प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत चिकित्सकों ने दोनों की हालत की गंभीरता को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वहीं टाउन थाना क्षेत्र के एनएच 80 स्थित बालगुदर में भी एक तेज रफ्तार के स्कॉर्पियो ने बाइक पर सवार तीन लोगों को पीछे से ठोकर मार दी. जिससे तीनों जख्मी हो गये. जिसमें जिले के बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के ढाढ़ीसिर निवासी जगदीश साह, अजीत साह, अशोक शाह जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को एक साथ निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. तीनों की हालत गंभीर बताया जाता है. वहीं स्कॉर्पियो को छोड़कर चालक फरार हो गया. बताया जा रहा है कि अजीत साह अपने पुत्र के साथ बड़हिया स्थित महारानी स्थान से अपने बाइक पर सवार होकर अशोक धाम की ओर जा रहे थे कि पीछे से स्कार्पियो ने ठोकर मार दी. टाउन थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि स्कॉर्पियो को पुलिस अपने कब्जे में ले लिया गया है. विसर्जन के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

