पीरीबाजार. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियारपुर में प्रेम-प्रसंग मामले में शुक्रवार की देर रात्रि हुई गोलीबारी में एक युवक को गोली लगी थी. जिस मामले में दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बता दें कि बरियारपुर के महरथपुर में विवाद में विरन सदा के पुत्र मिथलेश सादा उर्फ मिथुन सदा को जांघ में गोली लगने से घायल हुआ था. मामले में थानाध्यक्ष रोहित कुमार से पूछे जाने पर बताया कि कुल दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें सतन सदा के पुत्र पवन सदा तथा जुगो मंडल के पुत्र प्रवेश मंडल पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

