-मारपीट की घटना में एक ही परिवार के पांच लोग घायल, 15 गिरफ्तार -पटना जिला के पचमहला ओपी थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम की घटना बड़हिया. नगर सीमांत क्षेत्र के पचमहला थाना अंतर्गत वार्ड संख्या आठ में सोमवार की शाम उस समय अफरा तफरी मच गयी जब दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट हो गयी. बताया जा रहा है कि यह विवाद दो वर्ष पूर्व हुई छेड़खानी की घटना को लेकर था. उस समय एक लड़की के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया था, जिसके बाद गांव के लोगों में तनाव व्याप्त हो गया था. स्थानीय लोगों के अनुसार, उस घटना के बाद आरोपित युवक गांव छोड़कर बाहर चला गया था. अब छठ पूजा के अवसर पर वह युवक घर लौटा तो पुराने विवाद को लेकर फिर से दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये. इस दौरान देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गयी और दोनों ओर से ईंट-पत्थर चलने लगी. इसी दौरान घर की छत से ईट फेंकने और लाठी-डंडे से हमला करने की बात भी सामने आयी है. इस घटना में एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में सुनील महतो की 22 वर्षीय पत्नी रेखा देवी, मनोहर महतो का पुत्र 25 वर्षीय धरीज कुमार व 23 वर्षीय गौतम कुमार, देवी महतो का 45 वर्षीय पुत्र मनोहर महतो तथा सुनील महतो की 13 वर्षीय पुत्री बंदना कुमारी शामिल है. घायलों को पहले बड़हिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाद में गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में रेफर किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पंचमहला थानाध्यक्ष कुणाल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए कुल 15 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बाढ़ भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि एक पक्ष की ओर से वाल्मीकि महतो के पुत्र जितेंद्र महतो तथा दूसरे पक्ष की ओर से देवकी महतो के पुत्र सुनील महतो ने लिखित शिकायत दर्ज करायी है. दोनों ओर से मारपीट, ईटबाजी और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है. गांव में एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है, ताकि स्थिति दोबारा न बिगड़े. वहीं घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है, लेकिन पुलिस की सक्रियता से स्थिति नियंत्रण में बतायी जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत स्तर पर कई बार दोनों पक्षों के बीच सुलह की कोशिश की गयी थी, लेकिन आपसी रंजिश और पुरानी दुश्मनी के कारण मामला बार-बार तूल पकड़ लेता है. छठ पूजा के समय जब पूरा गांव श्रद्धा और भक्ति में डूबा था, उसी दौरान इस तरह की हिंसक घटना ने गांव का माहौल बिगाड़ दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

