24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम रजनीकांत को दी गयी विदाई

जिले के डीएम रजनीकांत की भावभीनी विदायी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

बड़हिया. नगर परिषद बड़हिया सभागार में शनिवार को मुख्य पार्षद डेजी कुमारी की अध्यक्षता में जिले के डीएम रजनीकांत की भावभीनी विदायी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. विदाई समारोह सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ उच्च विद्यालय विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत से किया गया. कार्यक्रम का संचालक नगर कर्मी रौशन अनुराग ने किया. मौके पर नप सभापति डेजी कुमारी, नप ईओ रवि कुमार आर्य, बीडीओ प्रतीक कुमार, सीओ राकेश आनंद, जदयू नेता सुजीत कुमार एवं मौजूद वार्ड पार्षदों द्वारा उन्हें फूल माला, अंग वस्त्र, बुके एवं मां जगदंबा का प्रतीक चिन्ह भेंट कर डीएम रजनीकांत को विदायी दी गयी. इस दौरान नप उपसभापति गौरव कुमार, सभापति प्रतिनिधि सुजीत कुमार, बीडीओ प्रतीक कुमार, ईओ रवि कुमार आर्य आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि डीएम सर का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा. उनके अंदर में काम कर बहुत कुछ सीखने को मिला. वहीं बीडीओ प्रतीक कुमार व ईओ सुशील कुमार ने डीएम के सेवाकाल की सराहना करते हुए उन्हें उपहार भेंटकर विदाई दी. इस बीच तमाम वक्ताओं ने डीएम रजनीकांत कुमार की उपलब्धियां की जमकर सराहना की एवं उनकी उज्जवल भविष्य और बेहतर स्वास्थ्य की कामनाएं की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि वे 1993 में सर्विस में आये. विभिन्न जिलों में अनेकों पद पर रहते हुए लखीसराय जिला में जिलाधिकारी के रूप में आठ माह का मेरा कार्यकाल था. जिसमें उन्होंने सात माह तक यहां सेवा दिया. वीआरएस लेने के बाद वे सेवानिवृत हो गये. उसके बाद उन्हें राजगीर में नव निर्मित बिहार खेल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार के पद पर नियुक्त किया गया है. उन्हें नयी जिम्मेवारी मिली है. जिसे वे बाला त्रिपुर सुंदरी मां जगदंबा की कृपा से निर्वहन कर सकूंगा. राजगीर में खेल विश्वविद्यालय बन जाने से बिहार के बच्चों का खेल में बहुत विकास होगा. कार्यकाल के दौरान जिस तरह सभी का सहयोग मिला, वह हमेशा याद रहेगा. खास कर जगदंबा के धरती बड़हिया का. मौके पर वार्ड पार्षद अवध सिंह, प्रेमचंद, अमित शंकर, संजीव कुमार, संजीव कुमार सिंह, धर्मवीर कुमार, वरीय लिपिक मृत्युंजय कुमार मुन्ना, हीरा सिंह, राजीव कुमार सहित अन्य वार्ड पार्षद एवं गणमान्य लोग मौजूद थे.

अशोक धाम में डीएम का किया गया सम्मान

लखीसराय. प्रसिद्ध अशोक धाम परिसर में शनिवार को स्वैच्छिक सेवानिवृति लेने वाले डीएम रजनीकांत के लिए विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान डीएम को माला पहनाकर एवं बुके भेंट कर उन्हें विदाई दी गयी. मौके पर विदाई समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि जिले के प्रशासनिक टीम के सहयोग से ही वे अभी तक जिले में विभिन्न कार्यों का अंजाम दिये हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन की टीम उनके लिए हर वक्त तैयार रहती थी. डीएम अगर मेहनत करे तो जिले का विकास हो सकता है. डीएम के कर्तव्य एवं उनके कार्य के बारे में विस्तृत रूप से लोगों को जानकारी दी गयी. वहीं कार्यक्रम में उपस्थित एसपी पंकज कुमार ने कहा कि जिले में उन्हें गार्जियन स्वरूप डीएम मिले. अभी तक डीएम के मेलजोल से ही जिले में होने वाले पर्व त्यौहार एवं अन्य तरह के विधि व्यवस्था को लेकर उनसे सलाह मशवरा करके शांतिपूर्ण एवं अच्छे तरीके से कार्यक्रम को निभाया गया है. डीडीसी कुंदन कुमार ने कहा कि डीएम रजनीकांत के निर्देश पर ही हुए सभी काम करते आये हैं. उन्हें एक कुशल डीएम मिले थे. एसडीओ चंदन कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि किसी तरह की समस्या आ जाने पर डीएम सर से सलाह ली जाती थी. उनके सलाह पर ही समस्या को दूर किया जा रहा था. डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा, डॉ कुमार अमित ने कहा कि डीएम एक कुशल प्रशासक के रूप में जाने जायेंगे. उनकी कुशलता से ही लखीसराय जिले में किसी तरह की कोई गड़बड़ी अभी तक नहीं हुई है. विदाई समारोह में बीडीओ ममता प्रिया, मुखिया अनिल सिंह उर्फ मखरू सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें