बड़हिया. नगर परिषद बड़हिया की सामान्य बैठक गुरुवार को नगर परिषद कार्यालय सभागार में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता सभापति डेजी कुमारी ने की. नगर कार्यपालक पदाधिकारी रवि कुमार आर्य, उपसभापति गौरव कुमार की मौजूदगी में आयोजित इस बैठक में पिछली कार्यवाही की पुष्टि के साथ-साथ कई अहम एजेंडों पर चर्चा हुई. उपस्थित सभी वार्ड पार्षदों एवं पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया. बैठक में सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव नगर परिषद क्षेत्र को विस्तार देने को लेकर आया. नगर परिषद क्षेत्र की सीमाओं को बढ़ाते हुए ग्राम पंचायत जलालपुर के दो वार्डों (जिसे बड़हिया बाहा पर कहा जाता है) और बड़हिया रेलवे स्टेशन के पश्चिम स्थित गोलभट्ठा, हृदनबीघा एवं रामनगर को नगर परिषद क्षेत्र में शामिल करने का निर्णय लिया गया. इस प्रस्ताव के पारित होने के साथ ही बड़हिया नगर परिषद का दायरा और व्यापक हो जायेगा. स्थानीय लोगों का मानना है कि परिषद क्षेत्र में शामिल होने के बाद इन इलाकों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. बैठक में वार्ड स्तर पर कई जनकल्याणकारी योजनाओं को स्वीकृति दी गयी. इनमें सड़क, नाला, पेवर ब्लॉक, बोरिंग, खेल सुविधाओं से लेकर प्रकाश व्यवस्था तक के कार्य शामिल हैं. जिसमें वार्ड संख्या तीन निवासी लोकेश बाबू घर से बड़का बोरिंग होते हुए पप्पू ठाकुर घर तक एवं अन्य गलियों में सड़क और नाला निर्माण, वार्ड संख्या 10 में कर्मठ स्थल के चारों ओर पेवर ब्लॉक बिछाने, ढक्कन सहित नाला मरम्मति और निर्माण कार्य, वार्ड संख्या 11 में सुनील सिंह घर से नागेंद्र सिंह घर तक सड़क एवं नाला मरम्मति कार्य, वार्ड संख्या 15 राजा मार्केट से श्रवण ठठेरी तथा विष्णु शर्मा दुकान से अमित भिमसरिया घर तक सड़क एवं नाला निर्माण. इसके अलावा दिलीप सिंह घर के पास दो एचपी समरसेबल बोरिंग भी लगाया जायेगा. वार्ड संख्या 17 प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल मैदान में मिट्टी भराई, चाहारदीवारी, रनिंग ट्रैक, लाइट और कुर्सी निर्माण कार्य. इस योजना के पूरे होने से विद्यालय के छात्र-छात्राओं को खेलकूद की बेहतर सुविधा मिलेगी. वार्ड संख्या 18 में बबलू सिंह घर से बाईपास मोड़ तक ढक्कन सहित नाला मरम्मति एवं निर्माण. साथ ही नगर परिषद भवन के मुख्य द्वार के पास कच्ची सड़क पर पीसीसी और ढक्कनयुक्त नाला निर्माण कार्य शामिल है. बैठक में पारित इन योजनाओं के पूरा होने के बाद नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में रहने वाले नागरिकों को नयी सुविधा मिलेगी. कई वर्षों से लोग नाला जाम, जलजमाव, खराब सड़कों और खेल सुविधाओं की कमी जैसी समस्याओं से जूझ रहे थे. नयी योजनाओं से इन समस्याओं से राहत मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है. बैठक के दौरान अधिकांश वार्ड पार्षदों ने अपनी-अपनी समस्याओं को उठाया और कार्यों की प्राथमिकता पर चर्चा की. सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया. बैठक में स्वच्छता पदाधिकारी राकेश रोशन, नप कर्मी संतोष कुमार समेत वार्ड पार्षद अमित शंकर, प्रेमचंद सिंह, अविनाश कुमार, रोहित कुमार, लुकी देवी, उषा देवी, रानी देवी, रामकी देवी, रिंकू देवी, आभा देवी, श्यामा देवी, प्रभा देवी, मुन्नी देवी, विक्की कुमार, पूजा देवी, टुन्नी देवी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. नगर परिषद क्षेत्र के विस्तार और विकास योजनाओं की घोषणा से स्थानीय नागरिकों में खुशी की लहर है. लोगों का कहना है कि बड़हिया नगर परिषद की सक्रियता से शहर का चेहरा बदल सकता है. खासकर उन वार्डों और इलाकों को लाभ मिलेगा, जहां वर्षों से बुनियादी सुविधाओं की कमी रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

