13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोकामा-मुंगेर फोरलेन ग्रीनफील्ड निर्माण को लेकर कवायद शुरू

मोकामा-मुंगेर फोनलेन ग्रीनफील्ड के निर्माण कार्य को लेकर जिला भू-अर्जन ने जिले के सभी पांच प्रखंड के विभिन्न मौजा की अधिसूचना जारी कर दी है

लखीसराय.

मोकामा-मुंगेर फोनलेन ग्रीनफील्ड के निर्माण कार्य को लेकर जिला भू-अर्जन ने जिले के सभी पांच प्रखंड के विभिन्न मौजा की अधिसूचना जारी कर दी है. वर्तमान में सिर्फ सदर प्रखंड के दो मौजा का अधिसूचना जारी नहीं की गयी है. पहला दामोदरपुर एवं इंग्लिश मौजा का अधिसूचना दो चार दिनों से अधिसूचना जारी कर दिया जायेगा. ग्रीन फील्ड का कार्य तेजी से किया जा रहा है. जिले के बड़हिया, लखीसराय, चानन, सूर्यगढ़ा, पिपरिया का विभिन्न मौजा का अधिसूचना जारी किया गया है. पटना जिले के मोकामा से लखीसराय-मुंगेर के सफियाबाद के समीप तक ग्रीनफील्ड फोरलेन का निर्माण होगा. जिसमें सबसे अधिक 48 मौजा में सबसे लंबी सड़क का निर्माण कराया जायेगा. ग्रीनफील्ड फोरलेन का कार्य हाथीदह तक पहुंच चुका है. लखीसराय में भू-अर्जन का कार्य में तेजी लाया जा रहा है. इस माह के अंत तक भू-अर्जन एवं मुआवजा का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा. अभी तक रजिस्टर टू की जांच कर ली गयी है. जिसके बाद जमीन की अधिसूचना भी जारी कर दिया गया है. ग्रीन फील्ड निर्माण हो जाने से पटना एवं मुंगेर का रास्ता चंद घंटों का हो जायेगा.

बोले अधिकारी

जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि दो मौजा छोड़कर शेष सभी 46 मौजा का अधिसूचना जारी हो चुकी है. दो मौजा दामोदरपुर एवं इंग्लिश का दो तीन दिन में अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि इस माह के अंत तक भू- अर्जन का कार्य पूरा कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel