25.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसानों का आय बढ़ाने के लिए किया जायेगा हर संभव प्रयास : डीएम

जिला समाहरणालय परिसर में स्थित मंत्रणा कक्ष के सभागार में गुरुवार को शारदीय खरीफ अभियान का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया

शारदीय खरीफ अभियान. डीएम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ

लखीसराय.

जिला समाहरणालय परिसर में स्थित मंत्रणा कक्ष के सभागार में गुरुवार को शारदीय खरीफ अभियान का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया. कृषि विभाग अंतर्गत कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा के सौजन्य से शारदीय (खरीफ) अभियान का आयोजन कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम मिथिलेश मिश्रा, बसोका के संयुक्त निदेशक डॉ नीरज कुमार, (शष्य) मुंगेर के शैलेश कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार सुधांशु, भूमि संरक्षण के उपनिदेशक गुंजन कुमार, सहायक निदेशक संजीव कुमार, राजीव रंजन कुमार, सहायक निदेशक (उद्यान) एवं जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित किया गया. कार्यक्रम में जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, कृषि विज्ञान केन्द्र, हलसी के वरीय वैज्ञानिक, डॉ. विनोद कुमार एवं सुनील कुमार के अलावा सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी कृषि समन्वयक सभी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं सभी किसान सलाहकार तथा विभिन्न प्रखंडों से आये प्रगतिशील कृषकों ने भाग लिया. मंच का संचालन राजीव कुमार राय, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, रामगढ़ चौक के द्वारा किया गया. डीएम ने कहा कि कृषकों का आय बढ़ाना ही हमारा उद्देश्य है, उनके आय में वृद्धि के लिये सभी हर संभव प्रयास किया जाए एवं सभी कर्मियों को निदेश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्र अन्तर्गत प्रगतिशील कृषक से संपर्क स्थापित कर पारंपरिक खेती के अलावा स्वीट कॉर्न, बेबी कॉर्न एवं सोयाबीन की खेती अपनाने हेतु प्रेरित किया जाय. किसान चौपाल में विभिन्न योजनाओं की जानकारी गांव स्तर तक पहुंचाने की बात कही. संयुक्त निदेशक (शष्य), मुंगेर प्रमंडल, मुंगेर द्वारा बताया गया कि विभाग इस वर्ष कई नयी योजनाएं जैसे-प्राकृतिक खेती, सोयाबीन की खेती, मोटे अनाज की खेती स्वीट कॉर्न, बेबी कॉर्न एवं हाइब्रिड धान आदि किसानो की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए लांच की गयी है. विभागीय मशीनरी का प्रयोग करते हुए उक्त सभी योजनाएं किसानों के समक्ष ससमय पहुंच जाय, इस प्रकार योजना बनाकर कार्य किये जाने की आवश्यकता है.

26 मई से एक जून तक सभी प्रखंडों में लगेगा शिविर

जिला कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार सुधांशु द्वारा खरीफ अभियान 2025 की मुख्य बाते, उद्देश्य और रणनीति के बारे में विस्तार से बताया गया. इनके द्वारा बताया गया कि दिनांक-19 से 25 मई तक सभी प्रखंडों के तीन-तीन पंचायतों में एलइडी युक्त वाहन घुमाकर कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओ के बारे में कृषकों को बताया जा रहा हैं. दिनांक 26 मई से एक जून तक सभी प्रखंडों के मुख्यालय में शिविर का आयोजन किया जायेगा. जिसमें प्रगतिशील कृषकों को विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. दिनांक 2 जून से 21 जून तक सभी पंचायतों में किसान चौपाल के माध्यम से किसानों को विभिन्न योजनाओ की जानकारी के साथ-साथ नवीनतम खेती की तकनीकी के बारे में बताया जायेगा. 25 जून से जिला में ढेचा बीज वितरण का कार्य किया जायेगा तथा 30 जून तक सभी प्रकार के बीज यथा धान के प्रमाणित एवं संकर बीज, संकर मक्का बीज, स्वीट कॉर्न, बेबी कॉर्न, सोयाबीन, एवं अरहर के बीज कृषकों को उपलब्ध करा दिया जायेगा. राज्य मुख्यालय से कार्यक्रम का अनुश्रवण करने हेतु आए नोडल पदाधिकारी, डॉ नीरज कुमार, सहायक निदेशक (बसोका) के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मियों को फार्मर रजिस्ट्री से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी. संयुक्त निदेशक (शष्य) मुंगेर प्रमंडल, मुंगेर द्वारा बीज का शत-प्रतिशत उठाव के साथ ही खेती में प्रयुक्त कराने का निर्देश दिया गया, उनके द्वारा सही कृषकों का चुनाव कर बीज वितरण का कार्य करने पर बल दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel