चौपाल के दौरान लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का किया गया आह्वान
सूर्यगढ़ा. प्रखंड के बरियारपुर पंचायत अंतर्गत कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ संख्या 240 प्राथमिक विद्यालय दुग्धम कोड़ासी में शनिवार की शाम स्वीप कार्यक्रम के तहत सीडीपीओ रीना कुमारी के नेतृत्व में संध्या चौपाल का आयोजन किया गया. मौके पर पर्यवेक्षक का सोनी कुमारी सेविका प्रिया कुमारी मौजूद रही. यहां ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया. महिलाओं का कहना था कि यहां के मर्द काम के सिलसिले में अक्सर बाहर रहते हैं. इसलिए वह अपने मतदान नहीं कर पाते. सीडीपीओ ने महिलाओं से कहा कि जब मर्द मतदान के पहले त्यौहार में घर वापस आयें तो उन्हें मतदान के समय तक घर पर ही रोक कर रखें, ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके. महिलाओं ने मतदान केंद्र दूर रहने की शिकायत की. उन्हें बताया गया कि इस बार विधानसभा चुनाव में प्राथमिक विद्यालय दुग्धम में मतदान केंद्र बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

