14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोष्ठी के दौरान जैविक खेती पर दिया जोर

प्रखंड मुख्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र में रविवार को शारदीय खरीफ किसान गोष्ठी 2025 का आयोजन किया गया

कृषि विज्ञान केंद्र हलसी में शारदीय खरीफ किसान गोष्ठी का आयोजन

हलसी. प्रखंड मुख्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र में रविवार को शारदीय खरीफ किसान गोष्ठी 2025 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्पित आनंद, विशिष्ट अतिथि कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक सुनील कुमार सिंह व कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर गोष्ठी को विधिवत प्रारंभ किया. इस दौरान किसानों को कीट-व्याधि प्रबंधन, बासंतिक एवं रबी फसलों की वैज्ञानिक खेती और जैविक खेती के लाभों के संबंध में जानकारी दी गयी. शारदीय किसान गोष्ठी के माध्यम से किसानों को कीट व्याधि आदि से फसल को कैसे बचाया जाये, अधिक से अधिक उपज कैसे प्राप्त हो को लेकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार ने किसानों को खरीफ फसल में कीट नियंत्रण और उर्वरक प्रबंधन की जानकारी दी. साथ ही प्रखंड में चल रही विभिन्न योजनाओं से भी अवगत कराया. गोष्ठी में महिला एवं पुरुष किसानों ने अपनी समस्याओं को अधिकारियों व वैज्ञानिकों से साझा किया. जिसका अधिकारियों द्वारा समाधान भी बताया गया तथा किसानों को नयी तकनीक से जुड़कर खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया गया. किसान गोष्ठी में बीडीओ एवं वैज्ञानिक सुनील कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में मौसम में परिवर्तन जारी है. जिससे पौधे के समुचित विकास व संरक्षण में परेशानी बढ़ गयी है. ऐसे में हमें मोटे अनाज की खेती पर विशेष बल देने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि मोटे अनाज में मड़ुआ, कोदो, चीना, शामा, ज्वार, बाजरा आदि आठ प्रकार के फसल हैं. इन सभी फसलों का उत्पादन कम पानी, कम मेहनत और लागत से किया जा सकता है. इसके पैदावार भी अन्य फसलों की तुलना में अधिक है. वहीं मोटे अनाज की मांग बाजार में बढ़ने लगी है. कार्यक्रम में किसान कोर्डिनेटर अमित कुमार, श्याम कुमार, निरंजन कुमार, एटीएम अमित कुमार अंशु, किसान सलाहकार नरेश रविदास, साधु शरण रविदास, साकेत कुमार, राम प्रिय, संभव, अरविंद कुमार, अमर कुमार एवं सौकड़ों महिला पुरुष किसानों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel