विधानसभा चुनाव में सभी मतदाताओं से मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर जीविका दीदिया चला रहीं अभियान लखीसराय. छुट्टी के दिन सभी घर पर थे लिहाजा जीविका दीदियों ने घर -घर जाकर मतदाताओं को मतदान के अपने अधिकार का उपयोग करने के लिए जागरूक किया. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जीविका दीदियों ने खास प्रयोग किया. उन्होंने गांव की सबसे वृद्ध मतदाताओं व गणमान्य महिलाओं को साथ लेकर घर-घर जाकर मतदान का अलख जगाया. बुजुर्ग मतदाताओं ने अपने हाथों में मतदान से संबंधित स्लोगन की तख्तियां लेकर नये मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया. इस दौरान घर की बहुएं भी मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल हुई. जिला के सभी प्रखंडों में जागरूकता रैली निकाली गयी. मानव श्रृंखला का निर्माण करते हुए मतदान के प्रति जीविका दीदियों व सभी कैडरों ने एकरूपता दिखायी. छह नवंबर को लखीसराय में मतदान है लिहाजा जीविका से संबद्ध सभी सामुदायिक संगठनों की विशेष बैठक आयोजित करते हुए मतदान के लिए संकल्प लिया गया. वहीं सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक जीविका से संबद्ध सभी सामुदायिक संगठनों द्वारा बड़े स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

