13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चाकू गोदकर वृद्ध की निर्मम हत्या

चाकू गोदकर वृद्ध की निर्मम हत्या

मानिकपुर थाना क्षेत्र के गरीबनगर गांव में बुधवार सुबह की घटनापूर्व के विवाद के कारण गांव के एक व्यक्ति ने घटना को दिया अंजाम

सूर्यगढ़ा. मानिकपुर थाना क्षेत्र के गरीब नगर गांव में चाकू से प्रहार कर 60 वर्षीय वृद्ध शैलेंद्र महतो की हत्या कर दी. घटना बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे की है. शैलेंद्र महतो गरीब नगर गांव के रहने वाले थे. पूर्व के विवाद के कारण हत्या की बात कही जा रही है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है.

पूर्व के विवाद के कारण हत्या की कही जा रही बात –

मृतक के बड़े पुत्र नीतीश कुमार ने बताया कि उसके पिता शैलेंद्र महतो को मुंडन कार्य में जाना था. नाई नहीं आया था, इसलिए शैलेंद्र महतो दूसरे नाई को बुलाने जा रहे थे. इसी दौरान गरीब नगर गांव के रहने वाले अशोक महतो के पुत्र लालधन महतो व उनके परिवार के लोगों ने गली में रोक कर शैलेंद्र महतो को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया. उन्हें इलाज के लिए सूर्यगढ़ा ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही मौत हो गयी. नीतीश ने बताया कि तकरीबन सात माह पूर्व उनके छोटे भाई के साथ अशोक महतो की पुत्रवधू कहीं चली गयी थी. इसी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया.

एफएसएल टीम ने की मामले की जांच

सूचना के बाद एफएसएल टीम को घटना की जांच के लिए बुलाया गया. एफएसएल टीम गरीब नगर गांव पहुंचकर मामले की जांच की. मानिकपुर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि 60 वर्षीय व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी है. गांव के ही लालधन महतो के द्वारा हत्या करने की बात कही जा रही है. अभी मामले को लेकर आवेदन नहीं प्राप्त हुआ है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel