लखीसराय. उत्पाद पुलिस ने सोमवार की शाम से मंगलवार की सुबह तक छापेमारी में जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र के बड़हिया रेलवे पुल के पास से तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. जिसमें सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर वार्ड नंबर सात निवासी संजीव कुमार के पुत्र प्रीतम कुमार को नौ लीटर शराब के साथ, शेखपुरा जिला के कैथमा थाना क्षेत्र के वर्मा गांव निवासी विश्वजीत कुमार के पुत्र हरिओम कुमार को नौ लीटर शराब तथा सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के ही रामपुर गांव निवासी जयशंकर पांडेय के पुत्र माधव कुमार को भी नौ लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि लखीसराय थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार में छापेमारी के दौरान पुरानी बाजार वार्ड नंबर 10 निवासी किशोर चौधरी के पुत्र विक्की कुमार को 2.3 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा किऊल थाना क्षेत्र के बिछवे गुमटी के पास छापेमारी के दौरान चार शराबियों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. जिनमें बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के जानकीडीह बेलदरिया वार्ड नंबर 10 निवासी कामो बिंद उर्फ कामेश्वर बिंद के पुत्र विक्रम कुमार, उसी मुहल्ले के पूरा बिंद के पुत्र अमन कुमार, हलसी थाना क्षेत्र के बकियाबाद निवासी रामवरण बिंद के पुत्र सुनील कुमार शामिल है. वहीं चानन थाना क्षेत्र के मननपुर नहर पर छापेमारी के दौरान मननपुर वार्ड नंबर 10 निवासी मितल मंडल के पुत्र फूलचंद मंडल को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि सभी लोगों की मेडिकल जांच के उपरांत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

